Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:23 IST, December 30th 2024

Rohit Sharma: रोहित के संन्यास की अटकलों पर लगा विराम, सिडनी टेस्ट में करेंगे जोरदार वापसी! हार के बाद क्या कहा?

Rohit Sharma Retirement: मेलबर्न टेस्ट के पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि अगर टीम इंडिया ये मुकाबला हारती है तो कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ संन्यास ले लेगें?

Reported by: Shubhamvada Pandey
रोहित शर्मा | Image: AP

Rohit Sharma Retirement: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। मेलबर्न टेस्ट में एक वक्त टीम इंडिया मुकाबला जीत रही थी लेकिन फिर अचानक से टीम इंडिया के विकेट ताश के पत्तों की तरह से गिरने लगे। मेलबर्न टेस्ट के पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि अगर टीम इंडिया ये मुकाबला हारती है तो कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ संन्यास ले लेगें?

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। इस टेस्ट के पांचवें दिन टीम को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत थी। जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। हार के बाद से फैंस ये जानने के लिए बेताब होने लगे कि कहीं रोहित शर्मा अपने संन्यास का ऐलान न कर दें। तो आइए जानते हैं रोहित सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या वे रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं?

हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित?

मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलक पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘मैं आज वहीं खड़ा हूं जहां मैं खड़ा था। एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में कुछ नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे। ये निराशाजनक है। मानसिक रूप से ये परेशान करने वाला है, लेकिन अब तक यह वहीं है, एक टीम के रूप में कुछ चीजें हैं और मुझे देखने की जरूरत है।’

सिडनी टेस्ट में खेलेंगे रोहित?

इसके अलावा भारतीय कप्तान ने सिडनी में होने वाले पांचवे और सीरीज के आखिरी मैच को लेकर कहा, ‘सिडनी हमारे पास बाहर आकर वह करने का अवसर है जो हम एक टीम के रूप में कर सकते हैं। हम उस मैच को अच्छे से खेलने का प्रयास करेंगे।’ रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर कोई बात नहीं कही।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को मिल रही हार

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके साथ ही वे अपनी कप्तानी से भी प्रभावित करने में नाकामयाब रहे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से रोहित ने दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया को ज्वॉइन किया। जिसके बाद से टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट में जीत का मुंह नहीं देखा।

Image

रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए

सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जिसमें कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी और टीम इंडिया को 295 रनों से जीत मिली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में रोहित लौटे लेकिन भारत को पिंक-बॉल टेस्ट में 10 विकेटों से करारी हार नसीब हुई। इसके बाद गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। वहीं मेलबर्न टेस्ट में जब टीम इंडिया मैच में वापसी कर चुकी थी और एक समय मैच जीतने की स्थति में पहुंच गी थी वहां से शर्मनाक शिकस्त उनकी कप्तानी पर यकीनन सवाल खड़े करेगी ही।

इस सीरीज में कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अब तक इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश है। एडिलेड टेस्ट की दोनों परियों में रोहित सिर्फ 9 रन बना पाए थे। गाबा टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन और मेलबर्न टेस्ट में 12 रन निकले। रोहित ने तीन मैचों की पांच पारियों में 31 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 10 रन रहा।

ये भी पढ़ें- India vs Australia: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, मगर रोहित ने दिया हैरान करने वाला बयान


 

अपडेटेड 14:23 IST, December 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: