Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:49 IST, January 4th 2025

MP NEWS: सिंगरौली में मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, हत्या की जताई जा रही आशंका; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Reported by: Digital Desk
4 dead bodies found in septic tank behind house in Singrauli | Image: Republic

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी, जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक भी पहुंच गए। मौके पर एफएसएल सहित डॉग स्कॉड को भी बुलाया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई।

घटना सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर के हिंडाल्को गेट नंबर-3 के पास की है, जहां शनिवार को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में 4 पुरुषों का शव मिला, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। टैंक से दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। दो शवों की पहचान हो गई है जिसमें मकान मालिक सुरेश प्रजापति और उसका दोस्त करण साहू शामिल हैं। बाकी दो शवों की पहचान पता करने में पुलिस जुटी हुई है, आशंका जताई जा रही है की इनकी हत्या की गई है।

सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश, परिजनों को हत्या का शक

सेप्टिक टैंक बड़ोखर में मृतक सुरेश प्रजापति के मकान के पीछे बना है जो उन्हीं का है। इस मकान में कोई नहीं रहता सुरेश और उनका परिवार जयंत में रहता है मृतकों में सुरेश और बाकी उसी के दोस्त है। एक जनवरी को कहीं जाने की बात कहकर वो घर से निकला था उसके बाद शनिवार को उसकी लाश उसके दोस्तों के साथ उसी के घर के बाहर बने टैंक में मिली है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। बताया जा रहा है की सुरेश और उसके दोस्त शायद यहां नए साल की पार्टी करने आए थे क्योंकि मौके से एक कार भी मिली है।

हत्या सहित कई एंगलों पर जांच कर रही पुलिस

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है की यह मकान सुरेश प्रजापति का है और दो तारीख को वहां यहां आए थे, उनकी कोई गतिविधि न होने पर परिजनों को शंका हुई तो वो यहां आए और आसपास का एरिया देखा तो चाभी बाहर पड़ी थी। जिसके बाद उन्हें शंका हुई तो टैंक में शव दिखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया।एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और डॉग स्कॉड द्वारा भी निरीक्षण किया गया है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या मान रही है। किन परिस्थितियों में यह हुआ उसका पता लगाने पुलिस ने चार टीमें बनाई है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। सभी बिंदुओं को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: निकिता सिंघानिया की जमानत के विरोध में HC जाएगा अतुल सुभाष का परिवार

 

अपडेटेड 22:49 IST, January 4th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: