पब्लिश्ड 16:34 IST, December 22nd 2024
इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की छुट्टी से खलबली, बोर्ड ने ये वजह बताई
इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के ऐलान से खलबली, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की छुट्टी; क्या है वजह?
- खेल
- 3 min read
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) टूर्नामेंट को लेकर इस वक्त क्रिकेट गलियारों में काफी कुछ चल रहा है। सबसे बड़ा मसला, जिस पर पिछले कुछ समय से लगातार विवाद हो रहा है, वो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का वेन्यू है।
दरअसल भारत (India) ने सुरक्षा कारणों का हवाला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने से साफ इनकार कर दिया था, जबकि पाकिस्तान (Pakistan) जिद्द पर अड़ा था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को टूर्नामेंट के लिए उसके यहां आना होगा, लेकिन कुछ दिन पहले ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमति बनी है, जिसके तहत टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
खैर ये तो रही विवाद की बात, लेकिन इस बीच इंग्लैंड (England) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर अपनी टीम (England Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार, 22 दिसंबर को आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जोस बटलर की अगुवाई में कई नए और युवा खिलाड़ियों को चुना गया है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इंग्लैंड की टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की छुट्टी हो गई है।
2019 का वनडे वर्ल्ड कप तो सबको याद होगा, स्टोक्स ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था। स्टोक्स (Stokes) जैसे हरफनमौला खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की टीम में न चुने जाने के बाद क्रिकेट गलियारों में खलबली मच गई है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्टोक्स को टीम में न चुने के पीछे बड़ी वजह बताई है।
बेन स्टोक्स का सिलेक्शन क्यों नहीं?
हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में क्यों नहीं चुना गया। तो आपको बता दें कि बेन स्टोक्स के चयन पर विचार इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी, जिसके बाद लगातार उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है। ECB स्टोक्स को लेकर किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है, हालांकि स्टोक्स के समय पर ठीक होने के बाद टीम में शामिल होने के पूरे चांस हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन अगस्त 2023 में उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया था। इसके बाद स्टोक्स भारत की मेजबानी में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेले थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
अपडेटेड 16:34 IST, December 22nd 2024