पब्लिश्ड 17:24 IST, January 8th 2025
भुवनेश्वर में दिनदहाड़े मजदूर संघ नेता की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में सनसनी
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को दिनदहाड़े अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की बदमाशों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह अपराध ऐसे समय हुआ जब शहर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
- भारत
- 2 min read
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को दिनदहाड़े अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की बदमाशों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह अपराध ऐसे समय हुआ जब शहर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
पुलिस ने कहा कि सुबह करीब आठ बजे जब यह व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-16 से रसूलगढ़ से वाणी विहार जा रहा था तब रसूलगढ रोड ओवरब्रिज पर इन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे मार डाला। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान केदारपल्ली के निवासी सहदेव नायक के रूप में हुई है। वह मजदूर संघ के नेता थे और सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत थे।
नायक के परिवारवालों ने दावा किया कि उनकी हत्या इसलिए की गयी क्योंकि वह शहर में मादक पदार्थ की तस्करी का जबर्दस्त विरोध करते थे। भुवनेश्वर के पुलिस उपाधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अबतक तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीन विशेष दल बनाये हैं। वैज्ञानिक दलों को भी जांच में शामिल किया गया है।’’ जब उनसे परिवार द्वारा लगाये जा रहे मादक पदार्थ तस्करी संबंधी आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम हत्या की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। इस अपराध के पीछे की मंशा निजी दुश्मनी जान पड़ती है।’’ मानचेश्वर थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय स्वैन ने कहा, ‘‘ कुछ अज्ञात बदमाशों ने आज सुबह नायक पर हमला किया। हम बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’
अपडेटेड 17:24 IST, January 8th 2025