पब्लिश्ड 20:04 IST, January 20th 2025
'मैं चाहता था मेरी मां...' सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, विदाई मैच से पहले BCCI से की थी ये गुजारिश, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत
भारतीय क्रिकेट फैंस की आंखे नम थीं जब सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में करियर की आखिरी स्पीच दे रहे थे। इससे पहले मास्टर-ब्लास्ट ने BCCI से एक रिक्वेस्ट की थी
- खेल
- 3 min read
Sachin Tendulkar : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट मैच और वो यादगार स्पीच भला कौन ही भूल सकता है। सचिन तेंदुलकर ने जिस वक्त क्रिकेट को अलविदा कहा था पूरा वानखेड़े स्टेडियम ‘सचिन-सचिन’ के नारे से गूंज उठा था।
करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल कराह रहा था और आंखे नम थी जिस वक्त सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में अपने क्रिकेट करियर की आखिरी स्पीच दे रहे थे। सचिन ने अपना 199वां टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और अपना 200वां और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला।
सचिन तेंदुलकर ने BCCI से की स्पेशल रिक्वेस्ट
अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई से एक स्पेशल रिक्वेस्ट की थी। जिसका खुलासा उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया। तेंदुलकर ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि उनका आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करवाया जाए क्योंकि ये उनका होम टाउन भी है और उनकी मां रजनी तेंदुलकर भी ये मैच देखने आ सकेंगी, जोकि उनका एक भी मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में नहीं गई थीं।
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की मां रजनी तेंदुलकर अपने बेटे का एक भी मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में नहीं गई थीं। ऐसे में तेंदुलकर ने अपना 200वां टेस्ट मैच खेलते समय की यादों को ताजा करते हुए कार्यक्रम में बताया कि अपनी मां के लिए उन्होंने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से मुंबई में मैच आयोजित करने का अनुरोध किया था।
क्या थी सचिन तेंदुलकर की रिक्वेस्ट?
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, “सीरीज की एलान से पहले मैंने उस समय के BCCI अध्यक्ष श्रीनिवासन से बात करते हुए एक रिएक्वेस्ट की। मैंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा आखिरी मैच मुंबई में हो और वो इस वजह से क्योंकि मैं लगभग भारत के लिए 24 साल से खेल रहा हूं और कुल मिलाकर मुझे खेलते हुए 30 साल हो गए हैं। लेकिन इस दौरान मेरी मां ने मुझे कभी मैदान पर खेलते हुए नहीं देखा। उस समय, मेरी मां की तबीयत ऐसी थी कि वो ट्रैवेल नहीं कर सकती थी। मुंबई से बाहर ट्रैवेल करने में उन्हें दिक्कत होती।”
"इसलिए मैंने रिक्वेस्ट किया कि ये मेरी आखिरी इच्छा है थी कि मेरी मां वानखेड़े स्टेडियम में मेरा आखिरी टेस्ट मैच देखे और ये जानें कि मैने 24 साल पहले किस कारण घर छोड़ा था। बीसीसीआई ने मेरी इस रिक्वेस्ट को बहुत ही विनम्रता से स्वीकार किया और मैच को मुंबई वानखेड़े में करवाया। इतने सालों बाद भी वो मैच, आज भी मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट था।"
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सचिन तेंदुलकर को दिया ट्रीब्यूट
हाल ही में, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सचिन तेंदुलकर के सम्मान में और इंडियन क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष प्रतिमा का उद्घाटन किया। प्रतिमा में सचिन तेंदुलकर को स्ट्रेट ड्राइव मारते हुए दिखाया गया है। प्रतिमा का उद्घाटन भारत बनाम श्रीलंका CWC 2023 मैच से पहले किया गया था।
अपडेटेड 23:34 IST, January 20th 2025