पब्लिश्ड 23:45 IST, January 20th 2025
‘बैजबॉल’ के सूरमाओं की भारत के खिलाफ खेलने से पहले ही निकली हवा, ब्रेंडन मैकुलम ने कह डाली बड़ी बात
बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैज़बॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को यहां यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में बेहद सतर्क होकर खेलेगी।
- खेल
- 1 min read
India vs England T20 Series: बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैज़बॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को यहां यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में बेहद सतर्क होकर खेलेगी।
मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। भारत के खिलाफ श्रृंखला में हालांकि वह पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
मैकुलम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी।’’
दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला होगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। मैकुलम ने कहा, ‘‘यह शानदार और रोमांचक श्रृंखला होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है। ’’
अपडेटेड 23:45 IST, January 20th 2025