Published 17:16 IST, October 11th 2024
बाबर तो चेहरा दिखाने लायक नहीं बचे! जिम्बाबर, जिमपाल; अब शाहीन अफरीदी ने भी मैच के दौरान जिम्बू कहा?
ENG vs PAK: अभी तक तो बाबर आजम को सिर्फ सोशल मीडिया पर ही ट्रोल किया जाता था पर अब उनके साथी खिलाड़ी ने बीच मैदान पर ही उनको चिढ़ाना शुरु कर दिया है।
Babar Azam and Shaheen Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की मौजूदा टेस्ट फॉर्म सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बाबर पिछली 18 टेस्ट पारियों से 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पा रहे हैं। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है।
यूजर्स सोशल मीडिया पर बाबर का मजाक उड़ाते हुए लिखते हैं कि वे सिर्फ कमजोर टीम जैसे नेपाल और जिम्बाव्बे जैसी टीम के खिलाफ ही खेल सकते हैं। इसके चलते यूजर्स उन्हें ‘जिम्बाबर’, ‘जिमपाल’ और ‘जिम्बू’ जैसे नामों से बुलाने लगे हैं। लेकिन बाबर आजम के दिन इतने खराब आ जाएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।
बाबर को मैदान पर किसने बुलाया जिम्बू?
अभी तक तो बाबर आजम को सिर्फ सोशल मीडिया पर ही ट्रोल किया जाता था पर अब उनके साथी खिलाड़ी ने बीच मैदान पर ही उनको चिढ़ाना शुरु कर दिया है। मुल्तान टेस्ट के दौरान शाहीन अफरीदी की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शाहीन ने कई बार ‘जिम्बू’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
हालांकि, इस वीडियो में उनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है इसीलिए साफ तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने ऐसा मैदान पर जिम्बू शब्द का इस्तेमाल किया है या नहीं। फैंस शाहीन के बोलने के तरीके से अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने बाबर को ‘जिम्बू’ कहकर बुलाया होगा और उनकी बेइज्जती करने की कोशिश की है।
बाबर और शाहीन के रिश्ते में दरार?
बात करें शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के रिश्ते की तो पाकिस्तानी मीडिया कई बार इस तरह के दावे कर चुका है कि इन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं है। दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते में लंबे समय से दरार है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी बाबर आजम से छीनकर शाहीन शाह अफरीदी को दे दी गई थी। लेकिन 1 सीरीज हारने के बाद ही शाहीन को कप्तानी से हटा दिया गया था और वापस से बाबर को कप्तान बना दिया गया। इससे दोनों के बीच दरार आ गई। हालांकि, बाबर ने एक बार फिर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन
बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं कर पा रहा है खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। पिछली 18 पारियों से बाबर आजम के बल्ले से अर्द्धशतक तक नहीं निकला है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम ने सपाट पिच पर पहली पारी में 31 रन तो दूसरी पारी में महज 5 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- World Cup और भारत के बीच एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया, कब है महामुकाबला? जानें सेमीफाइनल का समीकरण | Republic Bharat
Updated 17:16 IST, October 11th 2024