Download the all-new Republic app:

Published 23:27 IST, September 15th 2024

चेन्नई टेस्ट से पहले Virat Kohli का ये अंदाज देख कांप उठेगा बांग्लादेश, ऐसा क्या किया? आप भी देख लें

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले खतरनाक अंदाज दिखाया है, जिसे देखकर बांग्लादेश कांप उठेगा।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


कोहली के अंदाज से कांप उठेगा बांग्लादेश | Image: BCCI/BCB

IND v BAN Test: वनडे और T20 क्रिकेट में परचम लहराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिर टेस्ट मिशन वापस आ गई है, जो काफी समय से अधूरा है। वनडे और T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत (India) का फोकस अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब पर है, जो दो बार भारत के हाथ आते-आते रह गया है। 

WTC 2023-25 के सर्कल के तहत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाने वाला है। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं। बांग्लादेश कल यानि सोमवार 16 सितंबर से अभ्यास शुरू करेगी, जबकि टीम इंडिया ने पिछले दिनों अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

कोहली के अंदाज ने बांग्लादेश को डराया

भारतीय क्रिकेट टीम का आज रविवार, 15 सितंबर को दूसरे दिन का नेट सेशन था, जिसमें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) का ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिसे देखकर बांग्लादेश ( Bangladesh ) कांप उठेगा। कोहली (Kohli) का ये अंदाज देखकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की नींद उड़ जाएगी। विराट ने ऐसा क्या किया है, आइए आपको भी दिखाते हैं। 

कोहली ने तोड़ डाली दीवार 

दरअसल विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने प्रैक्टिस के दौरान एक जबरदस्त शॉट मारा, जिसने दीवार तोड़ डाली। कोहली (Kohli) ने नेट्स सेशन की शुरुआत चतुर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ की, जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाजों का सामना किया। एक फास्ट बॉलर की गेंद पर कोहली (Kohli) ने मिड ऑफ के ऊपर से इतना तगड़ा शॉट मारा, जिसने ड्रेसिंग रूम के नजदीक एक दीवार में डेंट डाल दिया। 

कोहली-गंभीर में बातचीत

काफी देर तक बैटिंग प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli ) भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) से बातचीत करते नजर आए। दोनों के बीच लंबी बातचीत देखने को मिली। बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बतौर भारतीय कोच ये पहली टेस्ट सीरीज है। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर T20 और श्रीलंका में वनडे और T20 के लिए कोचिंग की थी। 

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट और T20 सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश ( Bangladesh ) का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा, जब चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 27 सितंबर को कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा और फिर 6 अक्टूबर को ग्वालियर में 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा T20 9 अक्टूबर को दिल्ली, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के लिए अलग हुए तीन भाई, दो इंग्लैंड के लिए खेल रहे; तीसरा इस देश के लिए करेगा डेब्यू

Updated 23:27 IST, September 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.