Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:08 IST, September 1st 2024

21 छक्के और 17 चौके... विराट कोहली के साथी ने DPL में मचाया कोहराम, फैंस ने दिया 'गिलक्रिस्ट' का नाम

आईपीएल में जो खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मचाता है धमाल, उसने डीपीएल में की चौके-छक्कों की बरसात। फैंस ने सोशल मीडिया पर गिलक्रिस्ट से की तुलना।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Anuj Rawat and Adam Gilchrist | Image: BCCI and X

Virat Kohli friend Anuj Rawat: दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) यानी डीपीएल (DPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी ने ऐसा तहलका मचाया कि फैंस उन्हें 'गुड़गांव का गिलक्रिस्ट' (Gilchrist) कहने लगे। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेल चुके अनुज रावत (Anuj Rawat) हैं।

अनुज रावत आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) के लिए खेलते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में अनुज ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हुए 66 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। अनुज का ये तूफानी अंदाज देख फैंस को अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ।

अनुज रावत ने जड़े 11 छक्के औक 6 चौके

डीपीएल में पुरानी दिल्ली के खिलाफ अनुज ने सुजल सिंह के साथ मिलकर 241 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान उन्होंने 66 गेंद में 121 रन जड़ डाले, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। इसी अनुज रावत को आईपीएल में आरसीबी (RCB) ने 3.2 करोड़ में खरीदा था। अनुज रावत ने कई बार विराट कोहली के साथ शानदार शॉट्स लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।

अनुज की गिलक्रिस्ट से हो रही तुलना 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपनी आक्रामक और खुलकर शॉट मारने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। गिलक्रिस्ट और अनुज रावत में कई समानताएं हैं, जैसे दोनों ही बल्लेबाज बाएं हाथ से खेलते हैं और दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं। अनुज रावत ने कहा था कि उन्हें गिलक्रिस्ट काफी पसंद है। अब उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर फैंस अनुज को गिलक्रिस्ट के नाम से बुलाने लगे हैं।

अनुज रावत ने दिखाया बल्ले का दम

अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग में छक्कों-चौकों की बौछार कर दी। इस घरेलू टी20 लीग में उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55 की औसत से 276 रन बनाए। इस दौरान वे 21 छक्के और 17 चौके जड़ चुके हैं। इन मुकाबलों में अनुज का स्ट्राइक रेट 157 का रहा। इतना ही नहीं अनुज इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

डीपीएल से पहले फ्लॉप साबित हुए हैं अनुज

हाल ही में मिली सफलता के बावजूद अनुज के करियर के आंकड़े कुछ खास नहीं है। साल 2017 में अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू के बाद से उन्होंने 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 29 की औसत से 1338 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में उनका डेब्यू 2019 में हुआ, जहां वे 28 मैचों में 33 की औसत से सिर्फ़ 663 रन ही बनाने में सफल हो सके।

ये भी पढ़ें- द्रविड़ के बेटे की टीम इंडिया में एंट्री, पर किसी हाल में नहीं खेल पाएंगे U19 World Cup,क्या है वजह? | Republic Bharat
 

अपडेटेड 18:08 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: