Published 09:03 IST, December 23rd 2024
साल 2018, इंग्लैंड का होटल और फूट-फूटकर रोए कोहली...अनुष्का का नाम लेकर वरुण धवन ने किया उस रात का खुलासा
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जब उन्होंने बताया कि विराट कोहली कमरा बंद कर फूट-फूटकर रोए थे।
- खेल
- 3 min read
Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में नई ऊंचाइयों को छूआ। इस वक्त विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद से विराट कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली और भारतीय फैंस उनके शतक की आस लगाए बैठे हैं।
विराट कोहली भले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे में अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं पर कंगारू खिलाड़ियों में अभी भी ‘किंग’ कोहली का खौफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जब उन्होंने बताया कि विराट कोहली कमरा बंद कर फूट-फूटकर रोए थे।
अनुष्का शर्मा के करीबी दोस्तों में से एक हैं वरुण धवन
आपको बता दें कि वरुण धवन अनुष्का शर्मा के करीबी दोस्तों में से एक हैं। दोनों बॉलीवुड सेलेब्स ने साथ में सुई-धागा मूवी में काम किया है। ऐसे में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के बारे में वरुण धवन से एक ऐसी बात शेयर की जिसे जब वरुण धवन ने रणवीर अलाहबादिया के पोडकास्ट द रणवीर शो में बताया तो सभी लोग हैरान रह गए।
वरुण धवन ने किया बड़ा खुलासा
वरुण धवन ने पॉडकास्ट में बताया कि विराट कोहली साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से इतने टूट गए थे कि वह बंद कमरे में खुद को नहीं रोक पाए और रोने लगे। दरअसल अनुष्का शर्मा ने वरुण धवन के साथ विराट कोहली को लेकर कुछ बातें शेयर की थी। यह घटना का जिक्र करते हुए वरुण धवन ने कहा, 'विराट... मेरा मतलब है...जो गुजर चुका है। वे खराब फॉर्म में चल रहे थे। जिसकी वजह से काफी परेशान थे। ऐसे में अनुष्का ने मुझसे उनकी मानसिकता के बारे में कुछ बातें शेयर की थी।'
पॉडकास्ट में वरुण धवन ने कहा, 'शायद वह नॉटिंघम टेस्ट था। जहां टीम इंडिया को हार मिली थी। उस दिन अनुष्का शर्मा मैच देखने नहीं गई थीं, लेकिन जब वह वापिस आईं तो उन्हें नहीं पता था विराट कोहली कहां हैं। इसके बाद वे कमरे में गईं तो विराट लेटा हुआ था और वहां वे रो रहे थे।' धवन ने बताया कि विराट ने टीम के खराब प्रदर्शन को की जिम्मेवारी अपने ऊपर ले लिया था। उन्होंने कहा, 'उन्होंने पूरी चीजें अपने ऊपर ले ली, जैसे कि वह असफल हो गए थे। जबकि उस दिन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।'
बेबी जॉन के प्रमोशन में जुटे हैं वरुण धवन
वरुण धवन ने जिस नॉटिंघम टेस्ट का उदाहरण दिया, उसमें तो भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी। वो पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट था। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 97 और 103 रन की पारी खेली थी। बता दें कि वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, विराट कोहली मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की तैयारियों में व्यस्त हैं।
Updated 09:03 IST, December 23rd 2024