Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:33 IST, February 20th 2024

Virat-Anushka: अनुष्का के घर आया 'जूनियर विराट', बेटे का नाम अकाय, जानें इसका मतलब

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। क्या है अकाय का नाम?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Anushka Sharma, Virat Kohli, Vamika | Image: anushkasharma/Instagram

 

Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर से मम्मी-पापा बन गए हैं। विराट कोहली और अनुषाका शर्मा ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की। इसी के साथ इस कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया।

विराट-अनुष्का ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है। विराट-अनुष्का के इस पोस्ट के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि उनके बेटे का नाम का अर्थ क्या हैं?

क्या है अकाय का अर्थ 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है जिसके बाद से सब ये जानना चाह रहे हैं कि इसका मतलब क्या है। अकाय का अर्थ होता है जिसका कोई शरीर ना हो, जिसकी कोई काया न हो।  

Virat Kohli Anushka Shrama Post

विराट कोहली ने जैसे ही अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया सोशल मीडिया पर अकाय नाम ट्रेंड होने लगा। Anushka Sharma और Virat Kohli ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया। फैंस को गुड न्यूज देते हुए लिखा, 'बहुत सारी खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हम सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।'

किस भाषा का शब्द 'अकाय'?

जानकारी के मुताबिक, Akay एक तुर्की भाषा से शब्द है जिसका मतलब फुल मून के पास या फुल मून की जगमगाती रोशनी। पूरा चांद। अनुष्का और विराट ने Akay नाम में एक A एक्स्ट्रा जोड़ा है।

15 फरवरी को ही ये कपल बना था दोबारा से पेरेंट्स 

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को ही बेटे को जन्म दे दिया था। इस कपल ने पोस्ट में ये भई लिखा है कि अपने आशीर्वाद के साथ ही हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। विराट कोहली के दोस्त एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा था कि कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। लेकिन इसके बाद डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कोहली ने मांगी थी छुट्टी 

विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच का हिस्सा नही थे। विराट कोहली के बार-बार निजी कारणों के चलते छुट्टी मांगने से फैंस इस बात का अंदाजा लगा थे कि कहीं अनुष्का मां तो नही बनने वाली हैं। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी ये कपल दिखाई नही दिया। इसके बाद से विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से पहले ब्रेक मांगा। उसके बाद विराट कोहली ने बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों के लिए भी अपनी उपलब्धता दर्ज नही कराई।  

यह भी पढ़ें- तो क्या पूरी तरह से ठीक नही हुई हैं ऋषभ पंत की चोट? IPL से पहले Pant पर आया बड़ा अपडेट - Republic Bharat

अपडेटेड 21:51 IST, February 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: