Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:47 IST, December 10th 2024

एडिलेड टेस्ट हारते ही गौतम गंभीर का बड़ा एक्शन, कोहली-रोहित को दी 'सजा', टीम इंडिया का होगा फायदा!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास करते दिखे रोहित-कोहली | Image: BCCI

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 5 मैचों की शृंखला में दोनों टीम ने 1-1 जीत हासिल की है। तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजी क्रम दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दोनों इनिंग मिलाकर भी टीम इंडिया 90 ओवर भी नहीं खेल सकी।

एडिलेड टेस्ट में तीन दिन के अंदर करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी खिलाड़ी पर रहम करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यही वजह है कि दूसरा टेस्ट खत्म होते ही उन्होंने खिलाड़ियों को आराम नहीं बल्कि जमकर अभ्यास करने को कहा। गंभीर के कहने पर सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नेट्स पर खूब मेहनत करते दिखे।

गौतम गंभीर का बड़ा एक्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी में 11 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा का भी यही हाल रहा। भारतीय कप्तान पहली इनिंग में 3 और दूसरी में 6 रन बनाकर पवेलियाँ लौट गए। एडिलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले 13 टेस्ट की बात करें तो रोहित का औसत 13.1 रहा है। पर्थ में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली ने शतक तो लगाया लेकिन इस साल उनका औसत 26.6 का रहा है।


रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। यही वजह है कि हेड कोच गौतम गंभीर दोनों को आराम देने के मूड में नहीं हैं। मंगलवार को सुबह एडिलेड से वीडियो सामने आई जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जमकर अभ्यास करते दिखे। इस दौरान गंभीर की पैनी नजर दोनों पर बनी हुई थी।

Imageविराट और रोहित के अलावा कोच गौतम गंभीर की निगरानी में ओपनर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल भी एडिलेड में जमकर पसीना बहाते दिखे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 5:50 बजे शुरू होगा। 

इसे भी पढ़ें: आदत से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान... 13 साल के सूर्यवंशी का 'वैभव' देख परेशान, लगा दिया बड़ा आरोप


 

अपडेटेड 10:47 IST, December 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: