Published 09:05 IST, September 12th 2024
AUS vs ENG: 4,4,6,6,6,4... ट्रेविस हेड ने अंग्रेजों को रुलाया, 1 साल में 7वीं बार किया ये करिश्मा
Australia vs England 1st T20: 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सैम करन की पहली दो गेंदों पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ा और फिर हैट्रिक सिक्स लगाकर सनसनी मचा दी।
AUS vs ENG 1st T20. Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड इस साल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सपना तोड़ने वाले हेड ने बुधवार को हुए T20 मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों को तोड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को आड़े हाथों लिया और उनके एक ही ओवर में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
बुधवार को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20 में ट्रेविस हेड ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 256.52 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हेड ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर में वो सैम करन के खिलाफ टूट पड़े और इस ओवर में 30 रन बनाकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
ट्रेविस हेड ने सैम करन की उड़ाई धज्जियां
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले ओवर से आक्रामक रवैया दिखाकर अपने इरादे साफ कर दिए। 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सैम करन की पहली दो गेंदों पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ा और फिर हैट्रिक सिक्स लगाकर सनसनी मचा दी। आखिरी गेंद पर भी कंगारू ओपनर ने प्रहार किया और उसे बाउंड्री पार भेजा। इस तरह हेड ने इस ओवर की छह गेंदों पर 30 रन बटोर लिए।
ट्रेविस हेड के नाम अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ट्रेविस हेड ने पॉवरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 6 ओवरों में 86 रन बना दिए। इसके साथ ही कंगारुओं ने रिकॉर्ड बना दिया। T20I क्रिकेट में पावरप्ले में ये ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ट्रेविस हेड ने 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। बता दें कि इस साल ये 7वीं बार हुआ है जब हेड ने पावरप्ले में ही फिफ्टी ठोका है।
AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पहला T20
साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले छह ओवरों में 86 रन बना दिए। हेड ने 59 और शॉर्ट ने 41 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 179 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लिविंग लिविंगस्टोन को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। लिविंग स्टोन ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने सबसे अधिक 3 विकेट, जबकि स्पिनर एडम जम्पा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट चटकाए। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड की तूफान में उड़े अंग्रेज, सूर्या को पीछे छोड़ बना दिया T20 का बड़ा रिकॉर्ड
Updated 09:05 IST, September 12th 2024