Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:54 IST, August 27th 2024

Jay Shah बनेंगे ICC के चेयरमैन? आज साफ हो जाएगी तस्वीर; BCCI सचिव ने अगर ये किया तो समझो…

BCCI सचिव जय शाह क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था ICC के अगले चेयरमैन बनेंगे या नहीं? इसको लेकर काफी हद तक आज तस्वीर साफ हो जाएगी।

Reported by: DINESH BEDI
BCCI के सचिव जय शाह | Image: BCCI

Jay Shah: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में इस वक्त एक मुद्दा काफी सुर्खियों में है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का अगला चेयरमैन कौन बनेगा। दरअसल मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का कार्यकाल 30 नवंबर को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और अब वो इस पद पर बरकरार रहने के इच्छुक नहीं हैं।

बार्कले (Barclay) ने हाल ही में ICC की एक बैठक में खुद को ICC के अगले चेयरमैन (ICC Chairman) की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था। ऐसे में अब सबकी नजरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर हैं, जो इस पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। वो ICC के नए चेयरमैन बनेंगे या नहीं, इसको लेकर आज काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। 

नोमिनेशन की आज आखिरी तारीख 

दरअसल ICC चेयरमैन (ICC Chairman) पद के लिए नोमिनेशन यानि नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में सबकी नजरें जय शाह (Jay Shah) पर टिकी हैं। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन जय शाह (Jay Shah) इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं ये आज यानि मंगलवार, 27 अगस्त को स्पष्ट हो जाएगा। अगर जय शाह (Jay Shah) नामांकन भरते हैं तो उनका ICC चेयरमैन लगभग पक्का होगा, क्योंकि ICC बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए 9 वोटों का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना जरूरी था। दिसंबर में ICC चेयरमैन पद के चुनाव होंगे और कहा जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah) के खिलाफ खड़ा होने वाला कोई नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भी जय शाह को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। 

ICC बोर्ड में जय शाह का काफी प्रभाव

BCCI सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष शाह को ICC के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वो वर्तमान में ICC की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वोटिंग करने वाले 16 सदस्यों में से अधिकतर के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। वर्तमान में BCCI सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है, जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से 3 साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ अवधि) लेना होगा। यही वजह है कि उनके ICC के चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हैं। 

अगर जय शाह ICC चेयरमैन बनते हैं तो BCCI सचिव कौन होगा, इसको लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है। वैसे तो कई नाम सामने आए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जय शाह के बाद रोहन जेटली के BCCI सचिव बनने की ज्यादा संभावना है, जो दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। बता दें कि रोहन जेटली इस वक्त दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष हैं। 

ये भी पढ़ें- 'वो कबूतर की तरह...', भारतीय अंपायर ने उड़ाई मोहम्मद रिजवान की धज्जियां, बोले- ध्यान रखियो…

अपडेटेड 15:55 IST, August 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: