पब्लिश्ड 20:54 IST, September 10th 2024
गिरफ्तारी के डर से बांग्लादेश से फरार चल रहा ये स्टार क्रिकेटर, सामने आई नई लोकेशन
बांग्लादेश का एक स्टार क्रिकेटर गिरफ्तारी के डर देश से फरार चल रहा है। उसकी अब नई लोकेशन सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस खिलाड़ी पर हत्या का केस दर्ज है।
- खेल
- 3 min read
Bangladesh Cricket Team: वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में इस वक्त बांग्लादेश ( Bangladesh ) की ही चर्चा हो रही है। ऐसा हो भी क्यों न, बांग्लादेश (Bangladesh) ने बड़ा कीर्तिमान जो रचा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को टेस्ट सीरीज (Test Series) में शिकस्त दी है।
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में ये पहली बार है कि बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराया है। बांग्लादेश (Bangaldesh) में इस वक्त जो हालात हैं, उस हिसाब से बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) की इस सफलता ने वहां के लोगों को बड़ी खुशी दी है। पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) अब भारत (India) से भिड़ने वाली है, लेकिन इस बीच बड़ी खबर जो आपको पता होनी चाहिए, वो ये है कि बांग्लादेश (Bangladesh) का एक स्टार क्रिकेटर गिरफ्तारी के डर से बांग्लादेश (Bangladesh) से फरार चल रहा है।
बांग्लादेश का कौन सा क्रिकेटर फरार
दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश ( Bangladesh ) के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश नहीं लौटे हैं, जिसकी वजह उनके खिलाफ दर्ज हुआ मर्डर केस है। बांग्लादेश (Bangladesh) में हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दरअसल शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) की अवामी लीग पार्टी (Awami League Party) के पूर्व सांसद हैं।
बांग्लादेश की टीम कराची से दुबई और दोहा होते हुए बांग्लादेश पहुंची, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाकिब (Shakib) दुबई जाकर टीम से अलग हो गए और अकेले कहीं चले गए। बता दें कि शाकिब (Shakib) के खिलाफ 22 अगस्त को ढाका में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया गया था, वो तब से ही बांग्लादेश नहीं गए हैं। शायद उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर है। बता दें कि बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद स्वदेश पहुंची, जबकि बांग्लादेश इंग्लैंड पहुंच गए हैं और यहां सरी क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
सरी क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शाकिब (Shakib) की बॉलिंग का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि शाकिब (Shakib) ने पहली पारी में सरी क्रिकेट टीम के लिए 4 विकेट चटकाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हत्या के लिए 147 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का भी नाम शामिल है। 37 साल के शाकिब अल हसन उन 147 लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कथित हत्या के संबंध में आरोप दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी, जहां ये मामला दर्ज किया गया है, ने FIR में शाकिब का नाम होने की पुष्टि की है।
शाकिब के फिलहाल तो बांग्लादेश नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वो बांग्लादेश गए तो उन्हें मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि इस वक्त बांग्लादेश में शेख हसीना की नहीं, बल्कि उनकी विरोधी और मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता वाली सरकार है। बांग्लादेश को इस महीने भारत के खिलाफ टेस्ट और फिर अगले महीने T20 सीरीज खेलनी है और पूरी संभावना है कि शाकिब इंग्लैंड से सीधा भारत आ जाएं, क्योंकि वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें दोनों सीरीज में टीम में चुना जाएगा।
अपडेटेड 20:54 IST, September 10th 2024