पब्लिश्ड 18:45 IST, September 4th 2024
शेख हसीना के बाद बांग्लादेश का ये स्टार क्रिकेटर भी बुरा फंसा, जान बचाने के लिए आएगा भारत
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद एक स्टार क्रिकेटर भी बुरा फंस गया है। ये बांग्लादेशी क्रिकेटर अपनी जान बचाने के लिए भारत आएगा।
- खेल
- 4 min read
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश में इस वक्त अंतरिम सरकार चल रही है। मोहम्मद यूनुस इस सरकार के मुखिया हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था। शेख हसीना की तरह बांग्लादेश का एक स्टार क्रिकेटर भी बुरा फंस गया है।
बांग्लादेश के इस दिग्गज क्रिकेटर का भी स्वदेश लौट पाना मुश्किल लग रहा है और अब ये खिलाड़ी भी अपनी जान बचाने के लिए भारत आने वाला है। ये प्लेयर कौन है और पूरा मामला क्या है, आइए आपको डिटेल में बताते हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश नहीं लौटे हैं, जिसकी वजह उनके खिलाफ दर्ज हुआ मर्डर केस है। बांग्लादेश में हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन दरअसल शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद हैं।
बांग्लादेश की टीम कराची से दुबई और दोहा होते हुए बांग्लादेश पहुंची, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाकिब दुबई जाकर टीम से अलग हो गए और अकेले कहीं चले गए। बता दें कि शाकिब के खिलाफ 22 अगस्त को ढाका में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद स्वदेश पहुंच गई है और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं, लेकिन इसमें शाकिब नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हत्या के लिए 147 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल है। 37 साल के शाकिब अल हसन उन 147 लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कथित हत्या के संबंध में आरोप दर्ज किए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी, जहां ये मामला दर्ज किया गया है, ने FIR में शाकिब का नाम होने की पुष्टि की है। गुरुवार को एक कपड़ा श्रमिक की मौत का मामला दर्ज किया गया था। मृतक मोहम्मद रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने FIR दर्ज कराई थी।
शेख हसीना और कई पूर्व मंत्रियों का भी नाम
बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर होने के अलावा अवामी लीग के पूर्व सांसद भी हैं, वो पार्टी जो इस महीने की शुरुआत तक बांग्लादेश में सत्ता में थी, लेकिन आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग पार्टी के कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों को भी आरोपी बनाया गया है। इन सब पर विरोध प्रदर्शन के समय हत्या के मामलों में FIR दर्ज की गई है।
क्रिकइंफो ने ढाका के पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया था कि शाकिब अल हसन FIR में 27वें या 28वें आरोपी हैं, हालांकि शाकिब 5 अगस्त को या उस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी समय बांग्लादेश में नहीं थे, जिसके कारण हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था और देश छोड़कर भाग गईं थीं। शाकिब उस समय कनाडा में थे और ब्रैम्पटन में खेली जा रही ग्लोबल T20 कनाडा लीग में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा का नेतृत्व कर रहे थे। शाकिब कनाडा जाने से पहले जुलाई के मध्य तक मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के लिए अमेरिका में थे। वो 26 जुलाई से 9 अगस्त तक MLC में खेले थे।
अपडेटेड 18:45 IST, September 4th 2024