पब्लिश्ड 13:13 IST, July 10th 2024
राहुल द्रविड़ से ज्यादा फीस लेंगे गौतम गंभीर? हेड कोच पर करोड़ों लुटाएगा BCCI, इतनी होगी सैलरी
Team India के Head Coach के तौर पर Rahul Dravid का सफर समाप्त हुआ और अब Gautam Gambhir को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- खेल
- 3 min read
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का सफर समाप्त हुआ और अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभालेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि नए कोच गौतम गंभीर की सैलरी कितनी होगी। बता दें कि आईपीएल 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे, जहां उन्हें मोटी रकम मिल रही थी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पर पैसों की बरसात करने वाला है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पिछले हेड कोच यानी राहुल द्रविड़ से ज्यादा सैलरी मिलने की खबर सामने आ रही है।
कितनी होगी गौतम गंभीर की सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के पिछले हेड कोच राहुल द्रविड़ को सालाना 12 करोड़ रुपये मिलते थे। अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि नए कोच गौतम गंभीर को इससे ज्यादा सैलरी मिलेगी। अब ये रकम कितना होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
हेड कोच बनने के बाद गंभीर का रिएक्शन
मंगलवार, 9 जुलाई को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी कि की गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसपर दिल जीतने वाला पोस्ट किया। गौतम गंभीर ने लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।
कब से शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल?
टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस शृंखला में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद यानी 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
इसे भी पढ़ें: मुझे पसंद नहीं... गौतम गंभीर नहीं बर्दाश्त करेंगे टीम इंडिया की ये आदत, मामला पाकिस्तान से जुड़ा
अपडेटेड 13:22 IST, July 10th 2024