पब्लिश्ड 17:37 IST, October 4th 2024
मां दुर्गा के दरबार पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, बांग्लादेश T20 सीरीज से पहले लिया आशीर्वाद
Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मां दुर्गा के दरबार उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे।
- खेल
- 3 min read
Gautam Gambhir : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद से अब टीम इंडिया का अगला टारगेट टी20 सीरीज है। इस समय भारतवर्ष में मां दुर्गा का त्योहार नवरात्रि मनाई जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मां दुर्गा के दरबार उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे। गंभीर मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा पीठ में देवी मां के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंचे।
गौतम गंभीर ने लिया मां का आशीर्वाद और किया अभिषेक
गौतम गंभीर शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने पीतांबरा देवी का आशीर्वाद लिया और टीम के लिए जीत की दुआ मांगी। इस दौरान गंभीर पीले कुर्ते और सफेद धोती में दिखे। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने यहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया। मां के दर्शन करने के बाद गंभीर ने भगवान शिव का अभिषेक भी किया। पूरे मध्य प्रदेश में पीताम्बरा पीठ मंदिर काफी मशहूर है और जब भी मौका लगता है कई बड़े सितारे इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं।
टीम इंडिया का पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर में
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 06 अक्टूबर को ग्वालियर में खेलना है। ग्वालियर वही जगह है जहां 14 साल पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया था। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रुप सिंह स्टेडियम में ये शतक जमाया ठोका था। तब के बाद से अब ग्वालियर में मैच का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, अब मैदान बदल चुका है। रुपसिंह स्टेडियम की जगह इस बार मैच नए नवेले माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरु
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। ग्वालियर में पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बॉलिंग कोच मोर्ने मार्केल की देखरेख में प्रैक्टिस की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्केल हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी से खुश नहीं दिखे। कोच मोर्ने मार्केल पांड्या की हर गेंद के बाद से उनके पास जाते और बातचीत करते। कोच ने पांड्या से उनके रिलीज पॉइंट के बारे में बात की और ऑलराउंडर ने उनकी ये बात मानीं।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर T20 से पहले नए बॉलिंग कोच मार्केल ने हार्दिक से खूब कराई मेहनत, लेकिन क्यों नहीं हुए खुश? | Republic Bharat
अपडेटेड 17:37 IST, October 4th 2024