पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 7:05 PM IST
PM Modi ने नवी मुंबई से दिया सनातनी संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी उपस्थित थीं। इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार सेवा भावना के साथ काम कर रही है। नवी मुंबई के खारघर 9 एकड़ जमीन में बना इस्कॉन मंदिर भव्य बनाया गया है। इसको बनाने में 12 साल का समय और लगभग 170 करोड़ खर्च हुआ। जो कि भक्तों द्वारा दान किया पैसे से बनाया गया है। भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदन मोहन है।