Published 19:14 IST, July 2nd 2024
कौन हैं पंखुड़ी शर्मा? जिसने हार्दिक पांड्या के आलोचकों को दिया करारा जवाब, ऑलराउंडर ने कहा-Love You
हार्दिक पांड्या ने फाइनल में पहले क्लासेन को आउट कर टीम को राहत दी उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलकर को आउट कर भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya News: आईपीएल 2024 के दौरान जो क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या की ओलचना कर रहे थे वो लोग टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में पहले क्लासेन को आउट कर टीम को राहत दी उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलकर को आउट कर मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया।
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन लाजवाब रहा। हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया और फिर पांड्या के प्रदर्शन की सराहना की। कौन है पंखुड़ी शर्मा जिनको हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कहा 'लव यू'।
कौन है पंखुड़ी शर्मा?
पंखड़ी शर्मा हार्दिक पांड्या की भाभी हैं। पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी। हार्दिक पांड्या का अपनी भाभी के साथ काफी गहरा रिश्ता है। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को कबूला था कि उनका अपनी भाभी के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है।
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या के लिए उनकी भाभी पंखुड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हमें तुमपर गर्व है एचपी!!!! आज के दिन पर मेरे पास शब्द कम पड़ जा रहे हैं। जिस तरह से तुमने अपने आप को हमेशा आगे रखा जब चीजें, परिस्थियां,हालात तुम्हारे खिलाफ थीं उन सारी बातों के लिए हमें आप पर गर्व हैं। और वे सभी लोग जिन्होंने आपके बारे में आलोचना की आज उनको बू (ट्रोल) करने का दिन आ गया है।'
हार्दिक पांड्या ने पंखुड़ी द्वारा शेयर किए इस पोस्ट पर लव यू बब (भाभी का शॉर्ट फॉर्म) लिखा। सोशल मीडिया पर पंखुड़ी शर्मा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के शानदार कमबैक के बावजूद उनका वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने उनके लिए सोशल मीडिया पर कोई स्टोरी या पोस्ट शेयर नहीं की। इस बात को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर नताशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो यह शानदार रहा। उन्होंने 144 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी चटकाए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 32, ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में नाबाद 27 और इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी।
Updated 19:46 IST, July 2nd 2024