Published 17:04 IST, June 11th 2024
पाकिस्तान की भारत से हार पर पूछा सवाल तो गोली से भून डाला, कराची में PAK यूट्यूबर की हत्या से बवाल
अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दो दिन बाद पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है, यहां भारत-मैच पर सवाल पूछने पर यूट्यूबर की हत्या कर दी गई है।
Advertisement
IND vs PAK: ICC टूर्नामेंट में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा है। अमेरिका (USA) में हुए T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में 9 जून को हुए इस रोमांचक मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 रन से हराया। भारत की इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी फैंस निराश हैं और गुस्से में हैं। पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है, लेकिन इस बीच बहुत बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक पाकिस्तान की भारत से हार को लेकर सवाल पूछने पर पाकिस्तान के एक यूट्यबूर की हत्या कर दी गई है।
Advertisement
सिक्योरिटी गार्ड ने गोली से भून डाला
ICC क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की काफी फजीहत हो रही है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं फैंस खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कराची में एक पाक यूट्यूबर को सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी। पाक यूट्यूबर की हत्या से पाकिस्तान में बवाल मच गया है।
Advertisement
भारत-पाक मैच पर राय ले रहा मृतक
जानकारी के मुताबिक पाक यूट्यूबर साद अहमद भारत-पाकिस्तान मैच पर लोगों की राय ले रहा था। वो कराची में एक मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों से बातचीत की। इसी दौरान वहां एक सिक्योरिटी गार्ड आया और साद ने उससे भी मैच पर राय जानने की कोशिश की, लेकि गार्ड बिल्कुल दिलचस्प नहीं दिखा। इतना ही नहीं वो भारत-पाक मैच पर सवाल पूछे जाने पर इतना तिलमिला गया कि उसने कथित तौर पर साद को गोली मार दी। ये देख आसपास के लोग भी सन्न रह गए। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक चश्मदीदों ने बयान दिया कि सिक्योरिटी गार्ड भारत-पाक मैच के सवाल और उनके सामने माइक रखे जाने से तैश में आ गया और पाक यूट्यूबर साद को अपनी बंदूक से गोली मार दी। साद अहमद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
16:59 IST, June 11th 2024