Published 15:02 IST, October 5th 2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हारी टीम इंडिया, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने जीत लिया मेडल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली है, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने फिर भी मेडल जीत लिया है।
Advertisement
Cricket News: क्रिकेट के सबसे इवेंट का आगाज हो चुका है। दुबई में इस वक्त महिलाओं का T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसमें भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
2024 महिला T20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार, 4 अक्टूबर को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान सोफी डिवाइन के शानदार अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ही ढेर हो गई।
Advertisement
मैच के बाद इस खिलाड़ी को मिला मेडल
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम थोड़ा निराश दिखी, लेकिन माहौल ज्यादा देर तक मायूसी वाला नहीं रहा। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ, जिससे खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया और ये अवॉर्ड मिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को।
Advertisement
BCCI की ओर से सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हेड कोच अमोल मजूमदार और बाकी सभी कोच नजर आ रहे हैं। इस दौरान जेमिमा को बेहतरीन फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया।
दरअसल रोड्रिग्स ने मैच में जबरदस्त फील्डिंग की थी। उन्होंने कई सिंगल-डबल और बाउंड्री रोकी थी। बता दें कि बेस्ट फील्डर देने की प्रथा भारतीय मेंस क्रिकेट टीम की ओर से शुरू की गई थी। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इसे खिलाड़ियों को अच्छी फील्डिंग के लिए प्रोत्साहित करने का शानदार तरीका बताया था।
Advertisement
15:02 IST, October 5th 2024