पब्लिश्ड 17:44 IST, June 10th 2024
भारत से हार के बाद के पाकिस्तानी टीम में आई दरार..., क्या फिर से छिनेगी बाबर आजम से PAK की कप्तानी?
PAK टीम में दरार की खबरें तो पहले भी थीं लेकिन भारत से हार के बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा टी0 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम में कुछ बड़े बदलाव की जरूरत है।
- खेल
- 2 min read
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही। पाकिस्तान टीम में दरार की खबरें तो पहले से ही चल रही थी लेकिन भारत से हार के बाद से पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि टी0 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम में कुछ बड़े बदलाव की जरूरत है।
भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ये पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी हार हो गई। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे बाबर आजम की कप्तानी से खुश नहीं लग रहे थे। तो क्या अब एक बार फिर से पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम से छीनने वाली है?
क्या बाबर आजम की कप्तानी पर है खतरा ?
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नकवी ने न्यूयॉर्क में कहा, ‘मुझे लगता था कि मैच जीतने के लिए टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है लेकिन अब लगता है कि टीम में आमूलचूल बदलाव करने होंगे।’
शाहिद अफरीदी को बाबर की कप्तानी से है दिक्कत
भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के एंबेस्डर और कॉमेंट्री कर रहे शाहिद अफरीदी ने हार के बाद कहा कि, टीम में कुछ प्लेयर्स को कप्तान बाबर आजम से शिकायत है। कप्तान हर किसी को साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए, जबकि पाकिस्तान टीम में ऐसा नहीं हो रहा है। टीम बर्बाद हो रही है। शाहीन के साथ मेरा रिश्ता है। अगर मैं उसके बारे में बात करूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का पक्ष ले रहा हूं।'
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से पाकिस्तान की कप्तानी छीनकर शाहीन अफरीदी को दे दी गई थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को फिर से पाक का कप्तान बना दिया गया। इस बात से शाहिद अफरीदी काफी नाराज थे। यहां पर ये बताते चले कि शाहीन अफरीदी शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहीन अफरीदी को जब कप्तानी से हटाया गया था तो उस वक्त शाहिद अफरीदी ने कहा था कि अगर किसी को कप्तान बनाया है तो विश्वास करो। उसे टाइम दो। सिर्फ एक ही सीरीज बाद हटाना था तो कप्तान बनाना ही नहीं चाहिए था।
ये भी पढ़ें- सारा जमाना बुमराह का दीवाना... पाकिस्तान के खिलाफ काटा ऐसा गदर, मुरीद हुए कई क्रिकेट दिग्गज - Republic Bharat
अपडेटेड 18:35 IST, June 10th 2024