Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:17 IST, June 6th 2024

T20 World Cup में अर्धशतक की इतनी खुशी कि ड्रेसिंग रूम भूल गए डेविड वॉर्नर, पता चला तो… VIDEO

ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना 2024 T20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू किया है। इस बीच डेविड वॉर्नर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
अर्धशतक की खुशी में डेविड वॉर्नर भूल गए ड्रेसिंग रूम | Image: X

T20 World Cup 2024: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। कंगारू टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ओमान (Oman) को हराया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) और डेविड वॉर्नर (David Warner) रहे।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने बारबाडोज में खेले गए इस मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। स्टॉयनिस ने पहले बल्ले के साथ 36 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए। डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वॉर्नर तब हंसी का पात्र बन गए, जब वो गलत ड्रेसिंग रूम में चले गए। वॉर्नर को 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के अपने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ने की इतनी खुशी थी कि वो ड्रेसिंग रूम ही भूल गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा और फैंस मजे ले रहे हैं।

ओमान के ड्रेसिंग रूम में चले गए वॉर्नर

वॉर्नर ने मैच में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक बनाया, हालांकि वो अंत तक नहीं टिक पाए और 51 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गंवाने के बाद वो ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्हें ये ध्यान नहीं था कि वो ऑस्ट्रेलिया के नहीं, बल्कि ओमान के ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वॉर्नर ने कुछ सीढ़ियां चढ़ ली थी, लेकिन उन्हें नीचे से बताया गया कि उनके ड्रेसिंग रूम का रास्ता ये नहीं है। जब वॉर्नर को ये पता चला तो वो नीचे आए और ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर गए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए, जबकि ओमान 125 रन ही बना पाया। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में T20 World Cup के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

अपडेटेड 16:19 IST, June 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: