Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:46 IST, June 30th 2024

T20 World Cup: विश्वविजेता भारत पर हुई धनवर्षा, दक्षिण अफ्रीका और बाकी टीमों को मिला कितना पैसा?

T20 World Cup 2024 Winner Prize Money: टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 विश्वकप जीता है। ईनाम के तौर पर भारतीय टीम को बड़ी धनराशि भी मिली है।

Reported by: Digital Desk
T20 World Cup 2024 Winner Team India | Image: @ICC/X

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने भारत का झंडा गाड़ दिया है। रोहित शर्मा की सेना विश्वविजेता बन गई है और इसी के साथ भारत का 11 साल से चला आ रहा वैश्विक खिताब का इंतजार खत्म हो चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने परचम लहराते हुए खिताब हासिल किया है। धड़कन थाम देने वाले फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी।

विराट कोहली की चतुरा, रोहित शर्मा की प्रेरणादायी कप्तानी और स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169/8 पर सिमट गया। मैच पर बात करने के सिवाय यहां जानना ये जरूरी है कि विश्वविजेता भारत को ICC के इस टी20 टूर्नामेंट को जीतने के बाद कितनी प्राइज मनी मिली है? भारत के अलावा फाइनल में हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और उसके अलावा पूरे टूर्नामेंट का हिस्सा रही टीमों को कितना पैसा मिली है?

विश्वविजेता भारत को कितनी पुरस्कार राशि मिली?

भारत टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रहा है। पहली बार 2007 में टीम इंडिया को जीत मिली थी। अब 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। इस खिताब के साथ भारतीय टीम ने एक बड़ी राशि भी जीती है। विजेता भारत को 2.45 मिलियन डॉलर (20.42 करोड़ रुपये से अधिक की राशि) मिले हैं। इस बार ICC मेन्स T20 विश्व कप 2024 के विजेता को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिली है।

दक्षिण अफ्रीका को कितनी प्राइज मनी मिली?

इसको मानना होगा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी है। एक वक्त पलड़ा दक्षिण अफ्रीका का भारी हो चुका था। खैर, दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीफा के खाते में हार दर्ज हुई और दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। रनर-अप के तौर पर दक्षिण अफ्रीका को भी बड़ी धनराशि मिली है। उसे 1.28 मिलियन डॉलर (लगभग 10.67 करोड़ रुपये) मिले हैं।

अन्य टीमों को कितनी धनराशि मिली?

  • सेमीफाइनलिस्ट (इंग्लैंड और अफगानिस्तान): दोनों को 787,500-787,500 डॉलर (लगभग 6.56 करोड़ रुपये) मिले।
  • दूसरे राउंड में बाहर होने वाली टीमें (अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश): हरेक टीम को 382,500 डॉलर (लगभग 3.18 करोड़ रुपये)
  • 9वें और 12वें स्थान के बीच रहने वाली टीमें (पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका): हरेक को 247,500 डॉलर (लगभग 2.06 करोड़ रुपये)
  • 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों (नीदरलैंड, नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, ओमान, आयरलैंड, कनाडा): हरेक टीम को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये)
  • इसके अलावा हरेक टीम को सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर सभी जीते गए मैच के लिए अलग से 31,154 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपये)

यह भी पढ़ें: रोहित ने वर्ल्ड कप जीत बारबाडोस में गाड़ा भारत का झंडा, वजह जान होगा गर्व

अपडेटेड 09:46 IST, June 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: