पब्लिश्ड 23:18 IST, August 7th 2024
मुंबई के इस लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, इस टीम की ओर से दिखाएंगे जलवा
भारत के T20 स्टार और नए स्थाई कप्तान सूर्यकुमार आने वाले दिनों में मुंबई के एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
- खेल
- 2 min read
Team India: भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस साल आगामी बुची बाबू बहु-दिवसीय टूर्नामेंट में मुंबई के लिए एक मैच खेलने की पुष्टि की है। सूर्यकुमार 27 से 30 अगस्त तक कोयंबतूर में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन एकादश के खिलाफ मुंबई सीए एकादश के लिए खेले जाने वाले दूसरे मैच में खेलेंगे।
टेस्ट विशेषज्ञ सरफराज खान को मुंबई की टीम का कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार सभी प्रारूपों के क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और भारतीय खिलाड़ी अभी ब्रेक पर होंगे क्योंकि उन्हें अगली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है।
मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया-
सूर्यकुमार मुंबई के लिए दूसरा मैच खेलेंगे। वह भारत के लिए सभी तीनों प्रारूप में खेलना चाहते हैं और वह जब भी वह फ्री रहते हैं तो मुंबई के लिए उपलब्ध रहे हैं। वह रणजी ट्राफी के अलावा बुची बाबू, केएससीए (गोल्ड कप) में खेलेंगे ताकि टीम के युवाओं कों प्रेरित कर सकें।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव हाल ही में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में खेले थे। उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सूर्य को T20 का नया कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: 'जब मैं कप्तान हूं तो इसका कोई चांस नहीं', श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma की दो टूक
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:18 IST, August 7th 2024