Published 17:11 IST, December 13th 2024
वाह सूर्या! रहाणे का शतक देखने के लिए हंसते-हंसते दी कुर्बानी, फैंस को याद आया धोनी-कोहली वाला लम्हा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अजिंक्य रहाणे के लिए एक ऐसी कुर्बानी दी जिससे फैंस को धोनी-कोहली की याद आ गई।
- खेल
- 3 min read
Suryakumar Yadav and Ajinkya Rahane: सैयद मुश्ताक अली के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने बड़ौदा को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अजिंक्य रहाणे के लिए एक ऐसी कुर्बानी दी जिससे फैंस को धोनी-कोहली की याद आ गई।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे का दमदार प्रदर्शन जारी है। रहाणे ने सेमीफाइनल मुकाबले में 98 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए। मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी हरकत की जिससे पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
सूयकुमार यादव ने जीता दिल
रहाणे जब 94 रनों पर खेल रहे थे, तब मुंबई को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी और नॉन स्ट्राइकर एंड पर सूर्यकुमार यादव खड़े थे। अभिमन्यु सिंह की गेंद को रहाणे ने स्वीप कवर एरिया में खेला और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन सूर्या ने उन्हें सिंगल लेने से रोक दिया। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां फैन्स को सूर्या की यह कुर्बानी बहुत पसंद आई और पूरा स्टेडियम उनको चीयर करने लगा। हालांकि रहाणे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
शतक से चूके अजिंक्य रहाणे
रहाणे ने अगली गेंद पर चौका मारा और 98 रनों पर पहुंच गए, लेकिन सेंचुरी से पहले आउट हो गए। रहाणे 56 गेंदों पर 98 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बैट से 11 चौके और पांच छक्के निकले। रहाणे और सूर्यकुमार यादव की इस जुगलबंदी को देखकर फैंस को 2014 के धोनी-कोहली की किस्से की याद आ गई।
फैंस को आई धोनी-कोहली की याद
इस दौरान फैंस को धोनी और कोहली का 2014 टी20 वर्ल्ड कप का नजारा याद आ गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बहुत अच्छी पारी खेली थी। उस वक्त धोनी ने बॉल डिफेंड की ताकि कोहली विनिंग शॉट लगाकर भारत को जीत दिला सकें। इंडिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। धोनी ने बॉल डिफेंड की और कोहली को इशारा किया कि तुम भारत को जीत दिलाना। अगले ओवर में कोहली ने विनिंग शॉट लगाकर भारत की झोली में जीत डाली।
सैयद मुश्ताक सेमीफाइनल मुकाबले में
मैच की बात करें तो क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए। शिवालिक शर्मा ने नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। वहीं क्रुणाल ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए। सलामी बैटर शाश्वत ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। हार्दिक पांड्या छह गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए। सूर्यांश शेडगे ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियन और अथर्व ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई ने 17.2 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। रहाणे ने अकेले दम पर मानो मुंबई को यह जीत दिलाई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में रहाणे टॉप स्कोरर हैं।
Updated 17:11 IST, December 13th 2024