Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:11 IST, January 21st 2025

Delhi Elections: 'आपदा', पूर्वांचल से रावण तक... चुनावी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज, कब किन मुद्दों ने ली करवट

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब दो हफ्ते का समय बाकी है, सियासी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रही हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Delhi Elections: Pravesh Verma/ Arvind Kejriwal | Image: PTI/ AAP

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब दो हफ्ते का समय बाकी है, सियासी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रही हैं। दिल्ली में चुनाव के ऐलान से ही अलग-अलग मुद्दों का जोर रहा है। बीजेपी ने चुनावों में पहले शीशमहल और शराब घोटाले का मुद्दा उठाया तो आम आदमी पार्टी फ्री, बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में पहुंची।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को 'आपदा' कहकर क्या संबोधित किया पूरी बीजेपी केजरीवाल को दिल्ली के लिए आपदा बताने लगी। शराब घोटाल में केजरीवाल और उनके मंत्रियों का जेल जाना, फिर जमानत पर बाहर आना, इस मुद्दे को भी बीजेपी ने खूब प्रचारित किया।

दिल्ली चुनाव में 'शीशमहल' की गूंज

BJP ने दावा किया कि शीशमहल में हुए घोटाले की जांच चल रही है। ये घोटाला 50 करोड़ का तो कागजों में है। पता चला है अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों का रुपया भी भ्रष्टाचार के प्रतीक शीशमहल महल में उन्होंने लगाया है। जल्द ही प्रेस वार्ता कर प्रमाण के साथ, तथ्यों के साथ ये दिखाएंगे, चाहे वो अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्र हों, चाहे वो ठेकेदार हों, सारे भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल को अपना बड़ा भ्रष्टाचारी भाई मानते हैं। उनका काला धन इस शीशमहल में लगा है।

पूर्वांचल के अपमान पर BJP-AAP में घमासान

इसके बाद दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल की एंट्री हुई और भाजपा और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर पूर्वांचलियों के अपमान के आरोप लगाए। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है।

केजरीवाल के पूर्वांचलियों के अपमान किया- जेपी नड्डा

आम आदमी पार्टी के जवाब में बीजेपी ने केजरीवाल पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाते हुए लॉकडाउन के समय यूपी और बिहार के लोगों को साजिश के तहत वापस भेजने का आरोप लगाया और फिर फर्जी वोट को लेकर भी निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये।

उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।"

केजरीवाल के रामायण ज्ञान पर महाभारत!

दिल्ली चुनाव में शीशमहल, शराब, बिजली-पानी और पूर्वांचल के बाद अब रावण की एंट्री हो गई है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में रामायण के एक प्रसंग का जिक्र किया था जिसे लेकर अब वह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अधर्मी ने रामायण की गलत व्याख्या की और रामायण का मजाक उड़ाया है।

दरअसल, बीते दिन यानि 20 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने विश्वास नगर में अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'एक दिन भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए। वो माता सीता को झोपड़ी में ही छोड़ गए और लक्ष्मण को माता सीता की रक्षा करने को कहा। इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया।'

बीजेपी भी सोने की हिरण की तरह- केजरीवाल

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी वाले भी सोने की हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आ जाना... नहीं तो आप सभी का हरण हो जाएगा। सोने के हिरण के चक्कर में झुग्गीवाले न पड़ जाएं।

अधर्मी ने रामायण की गलत व्याख्या की- सचदेवा

अरविंद केजरीवाल के रामायण की गलत व्याख्या करने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आज हमने भगवान से कहा है कि दिल्लीवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। एक व्यक्ति जिसने दिल्ली का नेतृत्व किया है ऐसे अधर्मी ने रामायण की गलत व्याख्या की और रामायण का मजाक उड़ाया ये निंदनीय हैं। उपवास इसलिए है कि मेरे दिल्ली वासी सुखी और शांति से रहें...'

हिरण का भेष रावण ने नहीं बल्कि…

असल में हिरण का भेष रावण ने नहीं बल्कि मारीच ने धरा था। वहीं केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल गए थे। लेकिन, वह खाने का इंतजाम करने नहीं, बल्कि सोने के हिरण का पीछा करने गए थे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं। इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी में एक दूसरे पर हमलावर है। बता दें कि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल की साख दांव पर... तो इन 5 VIP सीट पर कौन मारेगा बाजी?

अपडेटेड 23:11 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: