Published 19:32 IST, September 2nd 2024
भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी खबर, दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर; जान लीजिए वजह
आगामी दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी खबर आई है। वो दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गए हैं।
- खेल
- 2 min read
Duleep Trophy: भारत के नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सूर्यकुमार (Suryakumar) आगामी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गए हैं। इस खबर से रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम सी को बड़ा झटका लगा है।
5 सितंबर से शुरू होने वाले देश के इस बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार (Surya Kumar) का बाहर होना फैंस के लिए भी बुरी खबर है, क्योंकि वो अपने चहेते खिलाड़ी को खेलता हुआ नहीं देख पाएंगे। आइए अब आपको सूर्यकुमार (Surya Kumar) के दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले राउंड से बाहर होने की वजह बताते हैं।
क्यों नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव?
दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कोयंबटूर में बुची बाबू टूर्नामेंट में पिछले हफ्ते हफ्ते प्री-सीजन मैच के दौरान हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो 2024-25 दिलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई का हिस्सा थे, जबकि दिलीप ट्रॉफी में टीम सी के लिए खेलने वाले थे।
सूर्यकुमार (Suryakumar) को आराम की सलाह दी गई है और वो इस समय रूटिन चेकअप के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं। बता दें कि तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगने के बाद सूर्यकुमार ने पिछले हफ्ते टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। उस समय, मुंबई टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की थी कि दिलीप ट्रॉफी में उनकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ये एहतियातन कदम था।
ये भी पढ़ें- जिस वजह से विनेश फोगाट को लगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, बजरंग पूनिया ने उस पर कह दी बड़ी बात
Updated 19:32 IST, September 2nd 2024