पब्लिश्ड 09:11 IST, July 23rd 2024
सूर्यकुमार यादव को T20 की कप्तानी थमाकर गंभीर-अगरकर ने दिया झटका! खत्म हो सकता है करियर?
Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे लेकिन उनके फैंस के लिए बुरी खबर है।
- खेल
- 3 min read
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका (Srilanka) में टी20 सीरीज खेलने पहुंच चुकी है। श्रीलंका रवाना होने से पहले सोमवार को टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मीडिया के सामने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। सबसे पहले तो चीफ सेलेक्टर ने टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाने की बड़ी वजह बताई, लेकिन कुछ देर बाद ही सूर्या पर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं।
श्रीलंका रवाना होने से पहले सोमवार को मुंबई में बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। उनके साथ बैठे अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान इसलिए बनाया क्योंकि वो इसके काबिल हैं। टीम के सदस्यों से भी उनकी अच्छी फीडबैक मिली। वहीं, हार्दिक के साथ पिछले कुछ समय से फिटनेस का चैलेंज रहा है। हमें ऐसा कप्तान चाहिए था जो ज्यादातर मौके पर उपलब्ध रहे। लेकिन जब बात वनडे क्रिकेट की हुई तो गंभीर-अगरकर ने सूर्या के तमाम फैंस का दिल तोड़ दिया।
संकट में सूर्या का वनडे करियर?
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तो सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान खेलेंगे, लेकिन वनडे टीम की तरफ देखें तो 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। सोमवार को जब हेड कोच और चीफ सेलेक्टर से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।
अजीत अगरकर ने कहा, ''वनडे में सूर्यकुमार यादव के नाम की तो चर्चा ही नहीं हुई। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम में हैं और इसलिए सूर्या के लिए जगह नहीं है। ऋषभ पंत भी अब एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर सूर्यकुमार को वनडे टीम में जगह मिल भी जाए तो प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री मुश्किल है।''
अजीत अगरकर के इस बयान से इतना तो साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब सूर्यकुमार यादव को बतौर टी20 स्पेसलिस्ट देख रही है। सूर्या का उम्र भी उनके साथ नहीं है। वो 33 साल के हैं और ऐसे में अगर उन्हें इस साल वनडे क्रिकेट में जगह नहीं मिलती है तो इस फॉर्मेट से उनका करियर खत्म हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव का ODI करियर
बता दें कि सूर्यकुमार यादव पिछले साल हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। सूर्या ने भारत के लिए अब तक 37 ODI खेले हैं और सिर्फ 25.77 की औसत से 773 रन बनाए हैं। इस दौरान वो तीन बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सूर्या ने 4 अर्धशतक जड़ा है लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
इसे भी पढ़ें: IND vs SL: गौतम गंभीर के आते ही बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका में टीम इंडिया करेगी बड़ा कारनामा
अपडेटेड 09:11 IST, July 23rd 2024