Published 11:23 IST, November 16th 2024

तिलक वर्मा की चमक देख सूर्या की आंखें हुई नम, LIVE मैच में छलके खुशी के आंसू, कैमरे में कैद VIDEO

IND vs SA 4th T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर जब तिलक वर्मा ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भावुक हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
तिलक वर्मा की शतक के बाद भावुक हुए सूर्या | Image: BCCI/X
Advertisement

IND vs SA 4th T20: भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa ) को चौथे टी20 में 135 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि 120 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद जब तिलक ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yav ) भावुक नजर आ रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे T20I में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 283 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर रिकॉर्डतोड़ 210 रनों की पार्ट्नर्शिप की। सूर्या और तिलक मुंबई इंडियंस के लिए भी साथ खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के क्रिकेट ग्राफ को शुरुआत से देखा है। यही वजह है कि अब जब तिलक नई ऊंचाइयों को छु रहे हैं तो सूर्या की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Advertisement

तिलक की चमक देख सूर्या हुए भावुक

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सैमसन के साथ 210 रनों की नाबाद पार्ट्नर्शिप कर जब शान से तिलक वर्मा ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब कैमरे का फोकस कप्तान सूर्यकुमार यादव पर गया। उनके चेहरे पर खुशी और इमोशन का मिश्रण था। वो तिलक की चमक देखकर इतने खुश थे कि उनकी आंखें नम हो गई। हालांकि, कैमरे के सामने उन्होंने आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन उनका रिएक्शन देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वो उस समय इमोशनल हो गए थे।

तिलक वर्मा ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन किया। शुरुआती दो मैचों के बाद कप्तान सूर्या ने उन्हें नंबर-3 पर खिलाने का फैसला किया और उनका ये निर्णय टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। तिलक ने 4 मैचों की शृंखला में 280 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। तिलक अब टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम था जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 231 रन बनाए थे। 

इसे भी पढ़ें: शतक जड़कर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तिलक तो सूर्या ने दोनों हाथ जोड़कर किया प्रणाम, फिर जो हुआ... VIDEO

Advertisement


 

11:20 IST, November 16th 2024