Published 20:35 IST, September 17th 2024
IPL में रिटेंशन को लेकर खुलकर बोले रैना और रायुडू, दोनों दिग्गजों की क्या है राय? जान लीजिए
पूर्व भारतीय क्रिकेर्टस सुरेश रैना और अंबाती रायुडू ने IPL में रिटेंशन यानि खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने के नियम पर खुलकर बात की है।
- खेल
- 2 min read
IPL 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले इस लीग के दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambai Rayudu) का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव न होने पर जीतने के मौके बढ़ेंगे।
IPL के नियमों के तहत टीमों को 2022 में पिछली मेगा नीलामी (Mega Auction) में हर टीम को चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था। तीन साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरा मेगा ऑक्शन होना है, लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है। कुछ का मानना है कि आठ खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिए और कुछ का कहना है कि चार या पांच भी ठीक है। फिलहाल IPL संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है।
क्या बोले रायुडू और रैना?
इस पर रायुडू ने कहा-
मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिए, क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती है। टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है। मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा-
मैं रायुडू से 100 फीसदी सहमत हूं। मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है। IPL संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है।
दोनों का ये भी मानना है कि भविष्य में शुभमन गिल को भारत का T20 कप्तान बनाया जाना चाहिए।
Updated 20:35 IST, September 17th 2024