Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:16 IST, December 1st 2024

एडिलेड टेस्ट को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा दावा, Playing XI में रोहित-शुभमन के साथ किसकी वापसी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sunil Gavaskar | Image: PTI

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्हें ये भविष्यवाणी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में किया।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था। इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले मजबूत हैं तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी एडिलेड टेस्ट में जोरदार वापसी के लिए बेताब होगी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये तीन बड़े बदलाव होने की आशंका जताई है।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब गावस्कर ने कहा है कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में इन चार में से तीन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी

कैप्टन रोहित शर्मा के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा का पहला टेस्ट होगा क्योंकि पर्थ टेस्ट के दौरान वे दूसरी बार पिता बनें थे इस वजह से वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे। जिसके चलते वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो पाए थे। वहीं शुभमन गिल प्रैक्टिस मैच के दौरान अंगूठे की चोट से चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वे पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए। अब जब ये दोनों ही खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो गावस्कर ने दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद की है।

Image

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

सुनील गावस्कर ने 7क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि दो बदलाव निश्चित रूप से होंगे, रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों Playing XI में वापस आएंगे।' गावस्कर ने आगे कहा कि इसके अलावा एक अन्य बदलाव हो सकता है वो ये कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह रवींद्र जडेजा को लाया जाए।' ऐसा इसलिए क्योंकि, पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण हो जाती है और स्पिनरों का अक्सर उपयोग नहीं किया जाता है।

टीम इंडिया की बैटिंग पोजिशन में होगा बदलाव

रोहित और गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी से ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डिकल की प्लेइंग इलेवन से रवानागी हो सकती है। गावस्कर ने टीम की बैटिंग पोजिशनिंग के बारे में बात करते हुए कहा  'मुझे लगता है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा, जहां रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह लेंगे, वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, पडिक्कल और जुरेल टीम से बाहर जाएंगे, वहीं राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।'

जडेजा और अश्विन में से किसे मिलेगा मौका?

एडिलेड में पिछली बार जब भारत ने साल 2020 में डे-नाइट टेस्ट खेला था तो उस मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 45 रन पर 4 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान स्टीव स्मिथ को भी आउट किया था। ऐसे में ये देखना होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन को मौका मिलता है या जडेजा को। 

ये भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट में कोहली के दुश्मन की एंट्री? भारतीय बल्लेबाजों के लिए सीक्रेट प्लान बना रहे कंगारू


 

Updated 11:16 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.