Published 23:51 IST, December 22nd 2024
UP News: इंजेक्शन लगने के बाद 8 साल के बच्चे की मौत, गांव का झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
UP News: आरोप है कि डॉक्टर ने यह कहते हुए बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया कि घाव जल्द ठीक हो जाएगा, लेकिन इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read
सोनभद्र (उप्र), 22 दिसंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के बीजपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में अभिषेक नामक बच्चे को पिछले बृहस्पतिवार को खेलते समय मामूली चोट लग गई थी जिसके बाद उसकी दादी उसे पास में ही क्लीनिक चलाने वाले कथित डॉक्टर महेश कुमार शर्मा के पास ले गईं और घाव पर पट्टी बांधने को कहा।
हालांकि, डॉक्टर ने यह कहते हुए बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया कि घाव जल्द ठीक हो जाएगा, लेकिन इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी), 105 (गैर इरादतन हत्या ) और भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी बिना पंजीकरण और बिना मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चला रहा था और उसके द्वारा दिए गए इंजेक्शन के कारण ही बच्चे की मौत हुई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:51 IST, December 22nd 2024