पब्लिश्ड 14:27 IST, January 9th 2025
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का बदल गया कप्तान, श्रीलंका में कमिंस नहीं इस खिलाड़ी को कमान, देखें पूरा स्क्वाड
भारत को 3-1 से टेस्ट सीरीज हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका का सामना करने के लिए तैयार है।
- खेल
- 2 min read
हाल ही में भारत को 3-1 से टेस्ट सीरीज हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका का सामना करने के लिए तैयार है। 2 मैचों की टेस्ट शृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ब्रेक पर है लिहाजा स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। नाथन मैकस्वीनी को श्रीलंका दौरे के लिये आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जबकि तीन सप्ताह पहले ही उन्हें टीम से बाहर किया गया था।
मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में 14 . 4 की औसत से 72 रन बनाये जिसके बाद उनकी जगह सैम कोंस्टास को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया । श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 29 जनवरी से और दूसरा छह फरवरी से खेला जायेगा । एक वनडे मैच 13 फरवरी को गॉल में ही होगा।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
29 जनवरी से 2 फरवरी- गॉल
6 फरवरी से 10 फरवरी- गॉल
इसे भी पढ़ें: देश की खातिर RCB का साथ छोड़ेंगे विराट कोहली? शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, लगेगा झटका
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे फिलहाल इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट हो पाएगा या नहीं। बेली ने एक आधिकारिक स्टैमेट में कहा, ''वास्तव में अभी तक निश्चित नहीं हूं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पैट कमिंस के स्कैन में क्या सामने आता है।
अपडेटेड 14:27 IST, January 9th 2025