PM Modi Podcast Video : PM Modi ने सुनाया बचपन का किस्सा, जिससे मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा!
पीएम मोदी भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' के अगले अतिथि होंगे। निखिल कामथ ने पॉडकास्ट के इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है। पीएम से कामथ बोले- मुझे आपके सामने घबारहट हो रही इस ट्रेलर का शीर्षक है ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लोग, एपिसोड छह का ट्रेलर''। इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में कामथ कहते हैं, ''मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।'' इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ''यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।'' इस ट्रेलर को पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!'' फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।