Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:35 IST, May 23rd 2024

मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका क्रिकेट का यू टर्न, पहले फ्रेंचाइजी को किया बैन; फिर पलटा फैसला

श्रीलंका क्रिकेट में इस वक्त काफी नाटकीय चीजें देखने को मिल रही हैं। मैच फिक्सिंग के आरोप में एक फ्रेंचाइजी को खत्म करने के फैसले को अब वापस ले लिया गया है।

मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका क्रिकेट ने बदला फैसला | Image: X

Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट ने दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक तमीम रहमान की मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तारी के कारण फ्रेंचाइजी को खत्म करने की घोषणा के एक दिन बाद अपने फैसले से पलटते हुए गुरुवार को कहा कि उसकी T20 लीग मैचों के तय शेड्यूल के मुताबिक आगे बढ़ेगी और इसमें सभी पांच टीमें शामिल होंगी।

SLC ने घोषणा की कि फ्रेंचाइजी का एक नया मालिक होगा और टूर्नामेंट एक से 21 जुलाई तक योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बयान में कहा-

लंका प्रीमियर लीग (LPL) का पांचवां सीजन अपनी तय योजना और पांच टीमों के मैचों के तय शेड्यूल के मुताबिक जारी रहेगा। SLC जल्द ही दांबुला थंडर्स के नए मालिक की पुष्टि करेगा। हम सभी खिलाड़ियों, फैंस और हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि लीग की अखंडता और क्रिकेट की भावना पूरे टूर्नामेंट के दौरान संरक्षित रहेगी।

मैच फिक्सिंग के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक रहमान को अदालत के आदेश के बाद शहर के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। दांबुला फ्रेंचाइजी को अप्रैल में बांग्लादेशी उद्यमियों के नेतृत्व वाले इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने खरीदा था। LPL अधिकारधारक आईपीजी समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने इस पर कहा- 

हम पारदर्शिता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौरान अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।

बता दें कि श्रीलंका में IPL की तर्ज पर लंका प्रीमियर लीग खेली जाती है। 2020 में शुरू हुई इस लीग के अब तक 4 सीजन हो चुके हैं। जाफना किंग्स ने सबसे ज्यादा 2 खिताब जीते हैं। 

ये भी पढ़ें- चीन ने चली थी चाल, जिसे नहीं दिया था वीजा; भारत की वो बेटी बनी ताइक्वांडो चैंपियन

अपडेटेड 22:36 IST, May 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: