पब्लिश्ड 16:49 IST, September 4th 2024
शुभमन की अनन्या के साथ फोटो हुई वायरल तो पराग क्यों हुए ट्रेंड? फैंस बोले- दुश्मन न करे दोस्त...
भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे के साथ एक फोटो वायरल होने के बाद रियान पराग ट्रेंड करने लगे हैं।
- खेल
- 4 min read
Shubman Gill With Ananya Pandey: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में पिछले कुछ समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) का कद काफी बड़ा है। शुभमन (Shubman) को IPL के 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कप्तानी सौंपी थी। वहीं हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे (ODI) और T20 सीरीज (T20 Series) में उप कप्तान (Vice Captain) बनाया गया था। इतना ही उन्हें भावी कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट में उपलब्धियों को लेकर तो चर्चा में है ही, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा है। मगर अब शुभमन (Shubman) एक हसीन बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) के साथ नजर आए हैं। शुभमन (Shbubman) का अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद युवा भारतीय क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे हैं।
शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) का फोटो वायरल हुआ तो फैंस को भी मजे लेने का मौका मिल गया। शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) के इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर रियाग पराग (Riyan Parag) को ट्रोल किया जा रहा है। फैंस इस फोटो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये लिख दिया-
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है।
एड शूट का फोटो
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) का ये फोटो एक एड शूट का है। दोनों ने एक ईयरबर्ड ब्रांड के लिए एड शूट किया है और दोनों इस फोटो में ईयरबर्ड लगाए नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर किया और कैप्शन में नमस्ते इंडिया लिखा। बस फिर क्या था, फैंस ने रियान पराग (Riyan Parag) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर ये अफवाह है कि बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) उनकी क्रश हैं। सोशल मीडिया पर रियान को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले रियान पराग (Riyan Parag) की गूगल सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दावा किया गया था कि पराग इंटरनेट पर अनन्या पांडे (Riyan Parag) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को सर्च करते हैं।
एक नजर पराग के क्रिकेट करियर पर
रियान पराग (Riyan Parag) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने भारत (India) के लिए अब तक महज 7 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। उनका T20 डेब्यू 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था, जबकि वनडे डेब्यू 7 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे डेब्यू कैप दी थी।
पराग (Parag) ने 6 T20 इंटरनेशनल मैचों में 57 रन और 3 विकेट लिए हैं, जबकि 1 वनडे में 15 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं। पराग (Parag) का हालांकि IPL का रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 69 IPL मैचों में 1173 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। पराग का IPL 2024 सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 15 मैचों में करीब 150 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ 573 रन बनाए थे और वो सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे।
अपडेटेड 16:49 IST, September 4th 2024