Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:12 IST, October 11th 2024

मुल्तान में इंग्लैंड ने धोया तो गुस्से से लाल हुए पाक कप्तान शान मसूद, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

Pakistan vs England: इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद जब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करने आए तो वो काफी गुस्से में लगे।

Reported by: Ritesh Kumar
बांग्लादेश से हार के बाद शान मसूद का बयान | Image: PCB

Pakistan vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को अपने घर पर शर्मसार होना पड़ा। मुल्तान में खेले गए मुकाबले में उन्हें 556 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली टीम बन गई है जिन्होंने 500 से ज्यादा रन लुटाने के बावजूद जीत हासिल की हो।

इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद जब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करने आए तो वो काफी गुस्से में लगे। उनका चेहरा उतरा हुआ था और उन्होंने मुल्तान टेस्ट में मिली हार की मुख्य वजह भी बताई।

शर्मनाक हार के बाद क्या बोले शान मसूद?

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने गेंदबाजों को असली विलेन बताया। उन्होंने कहा कि किसी टेस्ट को जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत होती है, लेकिन इस गेम में हम ऐसा नहीं कर सके।

शान मसूद ने कहा, ''हमने तीसरी पारी या चौथी पारी के बारे में बात की है, लेकिन दिन के अंत में यह एक टीम गेम है। एक टीम के रूप में हर चीज के अपने फायदे और नतीजे होते हैं। जब आप स्कोरबोर्ड पर 550 रन बनाते हैं, तो 10 विकेट के साथ उसका समर्थन करना महत्वपूर्ण होता है। यह कुछ ऐसा है जो हमने नहीं किया। अगर हम इंग्लैंड को पहली पारी में थोड़ा जल्दी आउट कर लेते तो 5वें दिन ये 220 रन या इससे थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता था।''

शान मसूद ने आगे कहा कि हमारे लिए जीत की कुंजी ये रहेगी कि पहली पारी में बल्लेबाज और गेंदबाज कैसे एक दूसरे का समर्थन करते हुए योगदान देते हैं। ये एक ऐसा विभाग है जहां हम संघर्ष कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम 556 रन बनाकर भी एक पारी से मैच हारी हो। मुल्तान में पाकिस्तान को शर्मसार कर इंग्लैंड ने बता दिया कि इस समय उन्हें टक्कर देना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मुल्तान में पाकिस्तान शर्मसार तो इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपडेटेड 15:12 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: