Published 12:13 IST, November 20th 2024
मैदान पर गजब ड्रामा! कोहली के बगल में सरफराज ने ऐसा क्या किया? हंसते-हंसते लोटपोट हुए पंत, VIDEO
सरफराज खान ने विराट कोहली के बगल में खड़े होकर ऐसा क्या किया ऋषभ पंत हंसते-हंसते जमीन पर गिर गए। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल
- 2 min read
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) मैदान पर मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पर्थ (Perth) से लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें 'मेन इन ब्लू' जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विकेट के पीछे फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। स्लिप कॉर्डन में विराट कोहली (Virat Kohli), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) थे जबकि विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान सरफराज खान ने कुछ ऐसा किया जिससे मैदान का माहौल ही बदल गया। विराट कोहली और ध्रुव जुरेल अपने चेहरे पर हाथ रखकर हंसने लगे, जबकि ऋषभ पंत को जमीन पर लोटपोट हो गए। आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या।
सरफराज ने कोहली-पंत को खूब हंसाया
ऑस्ट्रेलिया में जब भी टेस्ट मैच होता है तो इसमें स्लिप में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों का रोल अहम होता है। टीम इंडिया भी स्लिप कैचिंग पर ध्यान देती दिखी और इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत की। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ सबको अभ्यास करा रहे थे। थर्ड स्लिप की दिशा में खड़े सरफराज खान की तरफ गेंद गई तो उन्होंने जिस अंदाज में कैच पकड़ा वो देख उनके बगल में मौजूद विराट कोहली हैरान हो गए। वो अपने चेहरे पर हाथ रखकर हंसने लगे। ध्रुव जुरेल भी मजे लेने में पीछे नहीं हटे। सरफराज खान का ये कैच देख सबसे ज्यादा मजा विकेट कीपर ऋषभ पंत को आया। वो जमीन पर लोटपोट हो गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कमेंट्स की बरसात हो रही है।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज
इसे भी पढ़ें: गिल की जगह खेलेगा वो खिलाड़ी जो नहीं था 18 सदस्यों का हिस्सा, प्लेइंग 11 से किसका कटेगा पत्ता?
Updated 12:13 IST, November 20th 2024