Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:36 IST, November 4th 2024

सरफराज खान ने पहले जीता भरोसा फिर दिया धोखा! 11 पारियों का ये रिकॉर्ड देख हैरान हो जाएंगे

India vs New Zealand: सरफराज खान ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 11 पारियां खेली है। इसमें से एक में उन्होंने शतक और दो पारियों में अर्धशतक जड़ा है।

Reported by: Ritesh Kumar
सरफराज खान का टेस्ट रिकॉर्ड | Image: X

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में शर्मसार होने के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी तो फैंस के निशाने पर हैं ही, लेकिन कुछ ऐसे युवा प्लेयर भी हैं जिन्होंने इस शृंखला में भारतीय फैंस की उम्मीदों को तोड़ा है।

बेंगलुरू से शुरू हुआ सफर मुंबई में खत्म हुआ, लेकिन भारतीय बल्लेबाज हर रास्ते पर एक ही गलती करते दिखे। एक विकेट गिरी, फिर दूसरी और पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ये सिलसिला हर पारी में देखने को मिला।

सरफराज ने भरोसा जीत दिया धोखा!

जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो फैंस खुश हो गए। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार धमाल मचाने के बाद आखिरकार टीम इंडिया मैनेजमेंट ने भी सरफराज पर भरोसा जताया। पहली पारी में वो शून्य पर आउट हुए लेकिन दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़कर तमाम फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली और प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल की छुट्टी हो गई।

सरफराज ने जब बेंगलुरू में शतक जड़ा तो फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई। इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी थी कि उनका हालिया रिकॉर्ड शानदार था। उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में भी दोहरा शतक जड़ा था और घरेलू मैदान पर उनका बल्ला आग उगल रहा था। लेकिन हुआ इसका उल्टा, सरफराज ने बेंगलुरू में सबका भरोसा जीता, फिर पुणे और मुंबई में धोखा दे दिया।

बेंगलुरू टेस्ट के बाद फ्लॉप रहे सरफराज

पुणे में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान पहली पारी में 11 और दूसरी में 9 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा कायम रखा और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी उन्हें मौका दिया। मुंबई में मैच था, उम्मीद थी कि सरफराज अपने होमग्राउंड पर जलवा बिखेरेंगे। स्टेडियम में उनके पिता और भाई भी मौजूद थे, लेकिन सरफराज ने दिल तोड़ दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच की पहली पारी में वो शून्य और दूसरी इनिंग में 1 रन बनाकर आउट हुए।

11 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट

हैरान करने वाली बात ये है कि सरफराज खान ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 11 पारियां खेली है। इसमें से एक में उन्होंने शतक और दो पारियों में अर्धशतक जड़ा है। बाकी इनिंग में वो फ्लॉप रहे हैं। आलम ये है कि 11 में से 3 पारियों में सरफराज खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

इसे भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने घर पर खेला आखिरी टेस्ट! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों पर होगा अंतिम फैसला


 

 

 

Updated 12:36 IST, November 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.