Download the all-new Republic app:

Published 23:49 IST, September 20th 2024

सरनदीप सिंह को हेड कोच, गुरशरण सिंह को बनाया गया दिल्ली रणजी टीम का चीफ सिलेक्टर

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और नेशनल सिलेक्टर सरनदीप सिंह आगामी घरेलू सत्र के लिए दिल्ली की सीनियर टीम के नए हेड कोच होंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi Ranji team | Image: PTI

Ranji Trophy: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और नेशनल सिलेक्टर सरनदीप सिंह आगामी घरेलू सत्र के लिए दिल्ली की सीनियर टीम के नए हेड कोच होंगे। उन्हें राज्य इकाई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAS) की ओर से नियुक्त किया गया है।

गेंदबाजी कोच वी अरविंद और बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह उनके सहायक कोच होंगे। ये दोनों पिछले साल से इसी पद पर बने हुए हैं। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की ओर से बनाए गए एक नए पद में सीनियर पुरुष टीम के पास दो मेंटोर (मार्गदर्शक) होंगे। सफेद गेंद के लिए अतुल वासन और लाल गेंद के लिए रॉबिन सिंह जूनियर यह जिम्मेदारी निभायेंगी। रीमा मल्होत्रा ​​​​महिला टीम की मेंटोर होंगी।

पिछले साल के कोच देवांग गांधी व्यक्तिगत कारणों से इस सत्र में उपलब्ध नहीं होंगे और उन्होंने कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है। समझा जाता है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ियों सुरिंदर खन्ना, निखिल चोपड़ा और अंजलि मल्होत्रा ​​की सीएसी के पास शीर्ष पद के लिए सरनदीप और दिल्ली के पूर्व कोच केपी भास्कर दो विकल्प थे।

सरनदीप (44 वर्ष) ने 2000 से 2003 के बीच भारत के लिए तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं। वह एमएसके प्रसाद के अंतर्गत उत्तर क्षेत्र से राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे हैं। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और पंजाब के एकमात्र रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान गुरशरण सिंह की चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए सिफारिश की गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए कट-ऑफ उम्र 60 वर्ष रखी गई है जबकि राज्य क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है। 61 वर्षीय गुरशरण जूनियर कोच से लेकर वरिष्ठ चयनकर्ता तक हमेशा डीडीसीए तंत्र का हिस्सा रहे हैं और कई बार सीएसी के सदस्य भी रहे हैं।

समझा जाता है कि अगर सीएसी की सिफारिश का पालन किया जाता है तो भास्कर और दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राजीव विनायक अन्य दो चयनकर्ता होंगे।

डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हालांकि डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कभी भी क्रिकेट के किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है। उन्होंने उप समितियों को पूरी छूट दी है। लेकिन इस मुद्दे पर उनकी राय निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगी। ’’

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:49 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.