Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:20 IST, November 18th 2024

संजू सैमसन ने जीता दिल, अनजाने में दिया महिला को जख्म फिर मिलकर मिटा दिए सारे दर्द, VIDEO वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के छक्के से महिला फैन को लगी थी चोट। सैमसन की इस हरकत ने बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sanju Samson Six | Image: BCCI and X

Sanju Samson News: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन ने अपने बल्ले के साथ-साथ खेल के बाद अपने गेस्चर से भी फैंस का दिल जीता। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में सैमसन के एक शॉट से स्टैंड्स में बैठी महिला फैन चोटिल हो गई थी।

शॉट खेलने के बाद जब संजू ने देखा कि ये गेंद उस फैन के चेहरे पर लग गई है तो उन्होंने मैदान से ही तुरंत महिला फैन से माफी मांगी। लेकिन सैमसन इस मुद्दे को यहीं नहीं भूले वे मैच के बाद चोटिल फैन से मिले और उनका दिन बना दिया। सोशल मीडिया पर संजू सैमसन और उनके फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

संजू सैमसन का छक्का, फैन का हुआ बुरा हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। सैमसन की इस शानदार पारी के दौरान स्टैंड्स में बैठी उनकी एक फैन चोटिल हो गई। सैमसन ने मैच के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जो फैन के चेहरे पर जा लगा। जिसके बाद वो फैन स्टैंड्स में फूट-फूटकर रोने लगी।

संजू सैमसन ने बनाया फीमेल फैन का दिन

संजू ने जैसे देखा कि उनके शॉट से एक फीमेल फैन चोटिल हो गई है तो उन्होंने बीच मैदान से ही फैन तुरंत माफी मांगी। सैमसन सिर्फ माफी मांगकर ही नहीं रुके वे मैच खत्म होने के बाद उस चोटिल फैन के पास पहुंचे, उसका हाल-चाल जाना और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजी की ये दरियादिली जमकर वायरल हो रही है और फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।  

भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया

आपको बता दें कि इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज में बढ़त हासिल करने के साथ सीरीज पर कब्जा भी जमाया। संजू सैमसन ने इस सीरीज में दो शतक जमाए। उसी के साथ तिलक वर्मा ने भी सैमसन का साथ निभाते हुए सीरीज में दो शतक लगाए। सैमसन इस सीरीज के चार मुकाबलों में 2 में सुपरहिट और 2 में फुस्स यानी 0 पर आउट हो गए। चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराया था।  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के कोच पर फिर बवाल! जेसन गिलेस्पी की छुट्टी होगी या नहीं? PCB ने बता दिया सच | Republic Bharat

Updated 08:20 IST, November 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.