Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:35 IST, November 15th 2024

BREAKING: जोहान्सबर्ग में आई संजू-तिलक की आंधी, साउथ अफ्रीका की उड़ी धज्जियां; भारत का विशाल स्कोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे T20 मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने बल्ले के साथ कोहराम मचाया है।

Reported by: DINESH BEDI
संजू और तिलक का तूफान | Image: X

IND v SA 4th T20I: भारत (India) और साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में आज शुक्रवार को चौथा और आखिरी T20 मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) की आंधी आई है, जिसमें साउथ अफ्रीका (South Africa) की धज्जियां उड़ गई हैं। 

संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की है कि कोहराम मचा कर रख दिया है। संजू (Sanju) और तिलक (Tilak) ने कितने घातक अंदाज में बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शतक जड़े हैं, जिसकी बदौलत भारत (India) ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर बनाया है। 

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जहां 56 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 109 तो वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 47 गेंदों में 9 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 120 रन की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी भी की, जो भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की सबसे बढ़िया पार्टनरशिप है। वहीं स्कोर की बात करें तो ये भारत का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। यानि आज भारत (India) का अपना ही रिकॉर्ड टूटने से बच गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पिछले महाने बांग्लादेश के खिलाफ T20 मुकाबले में 297 रन बनाए थे। 

बता दें कि 4 मैचों की इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Team) 2-1 से आगे है। इस मैच पर कब्जा करने के साथ ही भारत 3-1 से ये सीरीज जीत लेगा। 

ये भी पढ़ें- 13 साल के खिलाड़ी पर लगेगी बोली? जड़ चुका है इंटरनेशनल शतक, चौंका देगी इस बार की IPL Auction लिस्ट

Updated 22:47 IST, November 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.