Published 12:41 IST, December 26th 2024
विराट कोहली से झड़प के बाद Sam Konstas का आया रिएक्शन, 19 साल के लड़के ने इस बात से जीत लिया दिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हो और टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में झड़प न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मैच में सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच झड़प हुई।
- खेल
- 3 min read
Sam Konstas Reaction Went Viral: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हो रही हो और टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में झड़प न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क फैसला किया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका मिला। इस खिलाड़ी ने मौके को भुनाते हुए अपने पहले ही टेस्ट में फिफ्टी ठोक डाली। इस दौरान उनकी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ झड़प भी हो गई। जिसके बाद इस मैटर ने कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के खिलाड़ी का रिएक्शन सामने आया है।
मैच के दौरान कोहली-कोंस्टास के बीच हुआ विवाद
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के खत्म होते ही विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कोंस्टास को अपने कंधे से मारते हैं। अब एक्शन पर रिएक्शन तो होना ही था। कोहली के कंधे से मारते ही कोंस्टास भी अपना आपा खो देते हैं और उनके उलझ जाते हैं और दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने को मिलती है।
कोहली से झगड़े के बाद क्या बोले कोंस्टास?
कोंस्टास जब अपनी पारी खत्म कर लौटे तो चैनल 7 से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेट में इतना सब होता रहता है। कोंस्टास ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे, मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकरा गया। क्रिकेट में ये सब होता रहता है।"
कोहली को भारी पड़ सकता है कोंस्टास से पंगा लना
युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को धक्का देना भारतीय स्टार विराट कोहली को भारी पड़ सकता है। फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इस विवाद में कोहली को दोषी ठहराया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली चाहते तो आराम से जा सकते थे लेकिन वो जानबूझकर कोंस्टास के बगल में आए और दोनों की टक्कर हुई।
कोंस्टास ने डेब्यू मैच में जड़ी फिफ्टी
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। पहली फिफ्टी कोंस्टार के बल्ले से निकली। जिन्होंने 65 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरी फिफ्टी उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकली। इन्होंने 121 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दी।
Updated 12:41 IST, December 26th 2024