Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:20 IST, October 27th 2024

IND vs NZ: जिसपर था सबसे ज्यादा भरोसा उसी ने दिया धोखा, न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के 5 गुनहगार

पुणे टेस्ट में कीवियों ने 69 साल का इतिहास पलटते हुए भारत को भारतीय सरजमीं पर 113 रनों से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IND vs NZ 2nd Test | Image: BCCI.TV

IND vs NZ Test: आखिरकार पुणे टेस्ट में वो ही हुआ जिसका भारतीय फैंस को डर था। पुणे टेस्ट में कीवियों ने 69 साल का इतिहास पलटते हुए भारत को भारतीय सरजमीं पर 113 रनों से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड की टीम 1955 से भारत का दौरा कर रही है पर अभी तक किसी भी टेस्ट सीरीज को भारत में जीत नहीं पाई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी जिसके बाद से टीम को अपनी सरजमीं पर अब 18 सीरीज और 12 साल बाद हार मिली है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हार के लिए टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों को विलेन माना जा रहा है।

1- रोहित शर्मा 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में बल्ला बेदम दिखा। रोहित शर्मा न तो पहले टेस्ट में कुछ खास  प्रदर्शन कर पाए और न ही दूसरे टेस्ट में। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में जहां पहली पारी में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए तो वहीं दूसरी पारी में मात्र 8 रन ही बना पाए। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

2- विराट कोहली

टीम इंडिया के सीनियर मोस्ट और दमदार खिलाड़ी कहे जाने वाले विराट कोहली का इस साल टेस्ट में बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। पुणे टेस्ट में विराट कोहली दोनों पारियों में सैंटनर की स्पिन के आगे बेबस दिखे। पहली पारी में शून्य पर तो दूसरी पारी में माक्ष 17 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में गिरता प्रदर्शन टीम और मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन सकती हैं।

3- सरफराज खान

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में तो शानदार 150 रनों की शतकीय पारी खेली थी। पर पुणे टेस्ट में वे भी न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के आगे बेबस दिखाई दिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे पहली पारी में 11 तो दूसरी पारी में महज 9 रन ही बना पाए।

4- तेज गेंदबाजों ने पुणे टेस्ट में नहीं किया कोई सहयोग

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम के तेज गेंदबाजों से कोई सपोर्ट नहीं मिला। एक ओर जहां न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिया तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। गेंदबाजी में सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ने ही मोर्चा संभाला। 

5- अश्विन-जडेजा की जोड़ी भी नहीं दिखा पाई कमाल

न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने पुणे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की जिस तरह से बैंड बजाई उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन उसी पिच पर भारतीय स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाए। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी बार फ्लॉप होने के बाद आपा खो बैठे कोहली, करने लगे तोड़-फोड़; VIDEO | Republic Bharat
 

Updated 07:20 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.