Published 11:20 IST, November 3rd 2024
रोहित, विराट और सरफराज... एजाज की फिरकी में नाच रहे भारतीय बल्लेबाज, ऋषभ पंत करेंगे नैया पार?
India vs New Zealand, Mumbai Test: रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद सरफराज खान ने भी धोखा दिया और एजाज पटेल का शिकार बने।
- खेल
- 3 min read
India vs New Zealand, 3rd Test Mumabi Wankhede Stadium: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला मुंबई टेस्ट में भी खामोश रहा और बेंगलुरू टेस्ट में शतक जड़कर नाम कमाने वाले सरफराज ने भी इस मैच में धोखा दे दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है।
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर तेज गेंदबाज मैट हेनरी के खिलाफ संघर्ष करते दिखे और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछली पारी में 90 रन बनाने वाले शुभमन गिल भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और एक रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
एजाज के आगे कोहली-सरफराज ने किया सरेंडर
भारतीय मूल के खिलाड़ी एजाज पटेल का मुंबई से खास रिश्ता रहा है। यही वो ग्राउंड है जहां उन्होंने भारत के खिलाफ तीन साल पहले एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। अब एक बार फिर एजाज पटेल वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं। पहली पारी में 5 विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने दूसरी पारी में भी धमाल मचाया और टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
रोहित-कोहली फिर फ्लॉप
टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है। दूसरी पारी में भी दोनों सस्ते में निपट गए। रोहित 11 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने, जबकि विराट कोहली एजाज पटेल की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने एक रन बनाए।
सरफराज ने भी दिया धोखा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि सरफराज खान डूबती नैया को पार लगाएंगे, लेकिन सरफराज ने धोखा दे दिया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में एजाज पटेल की फुल टॉस गेंद पर हवाई शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए। बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दें तो सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है।
ऋषभ पंत पर भारत को भरोसा
147 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 57 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए हैं। करोड़ों भारतीय फैंस को ऋषभ पंत पर भरोसा है और वो तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं। फिलहाल वो 24 के स्कोर पर खेल रहे हैं। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा भी डटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: रोहित ने फिर दिया धोखा, टीम इंडिया जीती तो होगा चमत्कार! मुंबई में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा
Updated 11:20 IST, November 3rd 2024