Published 19:13 IST, August 1st 2024
रोहित शर्मा की ये हरकत फैंस को नहीं आई रास; सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास, क्या है मामला?
रोहित शर्मा अपनी एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। श्रीलंका दौरे के बीच हिटमैन को फैंस ट्रोल कर रहे। क्या है इस पोस्ट में जिसकी वजह से रोहित हो रहे ट्रोल?
- खेल
- 3 min read
India Tour of Srilanka: श्रीलंका की टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से बुरी तरह से हराने के बाद अब टीम इंडिया का अगला टारगेट श्रीलंका को वनडे सीरीज में धोना होगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) के सारे सीनियर खिलाड़ी कोलंबो पहुंच गए। आईसीसी (ICC) ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें भी शेयर की।
आईसीसी के साथ बीसीसीआई (BCCI) ने भी टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन इस बीच फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रोल करने लगे। रोहित शर्मा को ट्रोल करने के पीछे क्या कारण हो सकता है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ टीम के खिलाड़ी के फेवरेट हैं बल्कि भारत में फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं।
रोहित शर्मा को फैंस ने किया ट्रोल
50 ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है। वे टीम के साथ तमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत के श्रीलंका दौरे के बीच रोहित शर्मा को फैंस ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया और जब फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे तो उन्होंने उसे डिलीट कर दिया।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की तैयारी के दौरान रोहित ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी। रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वार्मअप करते हुए तस्वीर शेयर की। इसी तस्वीर को बीसीसीआई (BCCI) ने भी शेयर कर दिया था। यहीं से पूरा ट्रोलिंग का मामला शुरू हुआ। कुछ घंटों बाद रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस पोस्ट को हटा दिया।
दरअसल, रोहित और बीसीसीआई के बीच शेयर एक ही तस्वीर में अंतर था। दावा किया जा रहा है कि रोहित के इंस्टा वाली तस्वीर में उनका पेट कम दिख रहा है, जबकि बीसीसीआई की पोस्ट में ऐसा नहीं है। यही वजह है कि जब फैंस कप्तान को निशाना बनाने लगे तो उन्होंने तस्वीर को हटा लिया। हालांकि, इस तरह का यह पहला मौका नहीं है, किसी खिलाड़ी या सेलिब्रिटीज पर तस्वीर एडिट करने का आरोप लगा है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2 अगस्त से होगी शुरु
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। रोहित की ही कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सारे सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव जैसे टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 2 अगस्त, पहला वनडे- प्रेमदासा स्टेडियम
- 4 अगस्त, दूसरा वनडे- प्रेमदासा स्टेडियम
- 7 अगस्त, तीसरा वनडे, प्रेमदासा स्टेडियम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
Updated 19:13 IST, August 1st 2024