Download the all-new Republic app:

Published 14:19 IST, October 19th 2024

बेंगलुरू के मैदान में रोहित शर्मा ने 'पतली गली' से मारी एंट्री, पंत हुए हैरान, VIDEO वायरल

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बीच वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर जाने के लिए एक अलग रास्ते की खोज की है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


रोहित शर्मा का वीडियो वायरल | Image: X

IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बेंगलुरू ( Bengaluru ) में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहली पारी में बल्ले से शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की और दूसरी इनिंग में रनों के पहाड़ की तरफ बढ़ रहे हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़कर भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद जताई है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अलग रास्ते से एंट्री लेते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुनील जोशी नाम के क्रिकेट फैन ने ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मैंने आज रोहित शर्मा को देखा जो मैदान पर अलग रास्ते से जाते दिखे। उन्हें देखकर ऋषभ पंत भी कन्फ्यूज हो गए।

बेंगलुरू में पतली गली से निकले रोहित शर्मा

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बीच वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर जाने के लिए एक अलग रास्ते की खोज की है। देखकर ही पता चल रहा है कि ये मुख्य रास्ता नहीं है जहां से आमतौर पर खिलाड़ी मैदान में एंट्री मारते हैं। दिलचस्प बात ये है कि अपने कप्तान पर भरोसा कर विकेट किपर ऋषभ पंत उनके पीछे-पीछे तो आ गए, लेकिन जब उन्होंने रास्ता देखा तो इरादा बदल लिया। पंत ने रोहित शर्मा को छोड़ यूटर्न लिया और दूसरे रास्ते से गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

रोमांचक मोड़ पर भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में चल रहे टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में 46 पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया इस मैच में जीत की तरफ भागेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि, ऐसा हो रहा है। बेंगलुरू टेस्ट अब भारत की पाले में झुकता जा रहा है। चौथे दिन के खेल की बात करें सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा और इसके बाद ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका। दोनों अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। दूसरी पारी में भारत ने अभी तक 371 रन बना लिए हैं और 15 रनों की लीड भी हासिल कर ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। 

इसे भी पढ़ें: पिच पर बंदर की तरह उछले सरफराज, चीख-चीखकर बुरा हाल मगर पंत..., ये VIDEO देख हंसी नहीं रुकेगी

इसे भी पढ़ें: 'सूरज अपने ही समय पर निकलेगा...' सच हुई सरफराज खान के पिता की बात, वॉर्नर ने अपने पोस्ट से जीता दिल


 


 

Updated 14:19 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.