Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:28 IST, February 15th 2024

सरफराज खान के पिता को रोते देख रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, लगाया गले फिर... दिल जीत गए कप्तान

Sarfaraz Khan Test Debut: सरफराज खान के पिता को फूट-फूटकर रोते देख रोहित शर्मा से रहा ना गया और वो उनके पास पहुंच गए। हिटमैन ने उन्हें गले लगाया।

Reported by: Ritesh Kumar
सरफराज खान के पिता को रोते देख रोहित हुए इमोशनल | Image: bcci/x

IND vs ENG 3rd Test, Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले मैदान पर भावुक पल देखने को मिला। लंबे इंतजार के बाद सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस दिन को देखने के लिए उनके पिता की आंखें तरस गई थी, और जब ये पल आया तो उनकी आंखें नम हो गई। उन्होंने अपने बेटे को गले लगाकर खूब रोया।

सरफराज खान के पिता को यूं फूट-फूटकर रोते देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से रहा ना गया और वो उनके पास पहुंच गए। हिटमैन ने उन्हें गले लगाया और इस दौरान वो भी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे देखकर रोहित की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही इमोशनल हो रहे हैं।

सरफराज के पिता को रोहित ने लगाया गले

पिछले 2-3 सालों से सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए रनों की बरसात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले आखिरकार सरफराज का चयन हुआ लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट में आखिरकार वो लम्हा आ गया जिसका इंतजार सरफराज और उनका परिवार सालों से कर रहा था।

पूर्व भारतीय महान स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को टेस्ट कैप पहनाया। इसके बाद जब मुंबई के खिलाड़ी पिता के पास पहुंचे तो उनकी आंखें नम हो गई। बेटे को गले लगाकर वो खूब रोए। इस भावुक पल के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सरफराज के पिता के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया। जब हिटमैन युवा क्रिकेटर के पिता से मिल रहे थे तब उनकी आंखें भी भर आई थी।

शुभमन गिल सस्ते में लौटे, रोहित ने संभाला

राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए। श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार की जगह सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को मौका मिला। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रजत पाटीदार ने भी निराश किया और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने संभाला और कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर अंग्रेजी गेंदबाजों पर दबाव डाला। दूसरी छोर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा धैर्य से बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। रोहित 43 और जडेजा 11 रन बनाकर डटे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sania Mirza ने शोएब मलिक को किया माफ! भावुक पोस्ट में लिखा- 'जब आंख से आंसू छलके और...' 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Updated 12:18 IST, February 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.